सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से वर्चुअल इंडिया मोबाइल कांग्रेस को संबोधित किया।

  प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से वर्चुअल इंडिया मोबाइल कांग्रेस  इस आयोजन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने दूरसंचार उपकरण, डिजाइन, विकास एवं विनिर्माण के लिए भारत को एक वैश्विक केंद्र बनाने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया। उन्‍होंने यह चेतावनी दी कि प्रौद्योगिकीय उन्‍नयन के कारण हमारे पास हैंडसेट्स और गैजेट्स बार बार बदलने की संस्‍कृति है। उन्‍होंने प्रति‍निधियों से यह विचार करने के लिए कहा कि क्‍या उद्योग इलेक्‍ट्रॉनिक अपशिष्‍ट से बेहतर रूप से निपटने और एक सर्कुलर अर्थव्‍यवस्‍था का सृजन करने के बारे में सोचने के लिए कार्यबल का गठन कर सकता है। उन्‍होंने भविष्‍य में लंबी छलांग लगाने के लिए 5जी का समय पर शुभारंभ सुनिश्चित करने और लाखों भारतीयों को सशक्‍त बनाने के लिए मिलकर काम करने का अनुरोध किया।      प्रधानमंत्री ने कहा कि आ रही प्रौद्योगिकी क्रांति के साथ जीवन को बेहतर बनाने के बारे में सोचना और योजना बनाना बहुत महत्‍वपूर्ण है। उन्‍होंने कहा कि किसानों को बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल, बेहतर शिक्षा, बेहतर जानकारी और अवसरों तथा छोटे व्‍यापार

30 June current affairs

भारत सरकार ने टिकटोंक सहित 59 चाइनीस ऐप्प पर प्रतिबंध

  • भारतसरकार ने 59 चीनी ऐप्प टिकटोक,तुसी ब्राउज़र,हेल्लो,शेर एट,स्कैन केमेरा जैसी ऐप्प पर प्रतिबंध लगा दिया है।

  • सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा ओर संप्रभुता के लिए चीनी ऐप्प को खतरा बताया है।सरकार के सूत्र अनुसार इन ऐप्प को खिलाफ काफी सिकायत मिली हुवे है।

  • चीनी ऐप्प पर डाटा चुराकर भारत बाहर चीनी सर्वेर में अनाधिकृत तरीके से भेजने ओर संग्रहित करने का आरोप लगा हे।

  • सरकार ने इस ऐप्प पर दिखाएं जा रहे  काफी कंटेंट पर भी आपति जताई थी।इस ऐप्प पर आ रहे कंटेंट को लेके काफी लोगो की सिकायात मिल रही थी।

  • भारत ओर चीन के बीच चल रहे सीमा विवाद ओर गलवान घाटी में 20 जवान शहीद हुवे थे इसको भी प्रतिबंध के एक वजह माना जा सकता है।

  • इसे पहले भी सरकार ने सेना। के अधिकारी इसी चीनी ऐप्प का उपयोग करने के बारे। में चेतावनी दी थी।

  • चीन की ऐप्प पर पूरी दुनिया में डाटा चोरी करने के जासूसी करने का आरोप लगते रहे है।चीनी ऐप्प पर चीनी सरकार के एजेंडा चलने का भी आरोप लगता रहा हे।

  • इससे पहले भी मद्रास उच्च न्यायलय ने टिकटोक पर प्रतिबंध लगाया गया। था।



सरकार ने अनलॉक 2 के लिए गाइडलाइन जारी कर दिए हे।

  • सरकार ने 1 जुलाई से लागू होने वाली अनलॉक 2 की गाइडलाइन को जारी किया है।

  • अनलॉक - 2 1 जुलाई से 31 जुलाई तक लागू रहेगा।

  • अनलॉक 2 में दुकानें रात के 10 बजे से सुबह 12 बजे तक बांध रहेगी।

  • अनलॉक 2 में 5 लोको एक साथ सोशियल डिस्टन का पालन करते हुवे इकठ्ठे हो सकते है।

  • अनलॉक २ मेट्रो,शैक्षणिक संस्था,बड़े आयोजन ,खेलकूद ,जैसी गतिविधि पर प्रतिबंध जारी रहेगा।

  • सरकारी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूशन 15 जुलाई से खुल जाएगी।

  • ट्रेन ओर डोमेस्टिक फ्लाइट सेवा को जरूरी नियमो का पालन करते हुवे संचालन कर सकते है।

भारत बायोटेक को कोरोना वैक्सीन की मानव परीक्षण को डीजीसीए ने मंजूरी दी।

  • डीजीसीए ने भारत बायोटेक की कोरोना वेक्सीन कोवैक्सीन को मानव परीक्षण की मंजूरी दी है।

  • एं दावा का दूसरा चरण का परीक्षण होगा।

  • बायोटेक आईसीएमआर ओर राष्ट्रीय कीटाणु विज्ञान संस्था के साथ मिलकर बनाया जा रहा है।

  • ब्रिटेन की एस्ट्रोजन टिके विकसित करने के काफी करीब है जिसे ऑक्सफोर्ड इंस्टीट्यूट द्वारा बनाए जा रहा हे।

  • भारत में भी काफी सारे ग्रुप टिके विकसित करने के काम में लगे हुवे हे।

  • भारत बायोकॉन एक बंगलौर बैस कंपनी जो दावा बनती है।


7 जुलाई को राफेल जेट की पहेली खेल भारत पोहचेगी।

  • राफेल जेट की पहली खेप भारत पोहचेगी जिसे के 6 फाइटर जेट हो सकते है।

  • राफेल जेट की पहली खेप को अंबाला बेस पर तेनात किए जाएंगे।

  • राफेल जेट फ्रांस की दस्सोलट कंपनी ने बनाया हे।

  • राफेल जेट एक उन्नत मल्टी रोल फाइटर जेट हे जो अपने वजन से 2.5 गुना पेलोड के जा सकता है।

  • कतर,इटली सहित कहीं देश राफेल का उपयोग कर रहे हे।

  • राफेल परमाणु मिसाइल ले जनेमे भी सक्षम है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार बीते सप्ताह 513.25 अरब डॉलर की रिकॉर्ड स्तर पर पोहचा।

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 3 जुलाई को खतम हुवे सप्ताह में उच्च इतिहासिक सपाटी 513 अरब डॉलर पर पोहच गया है।3 जुलाई को खतम हुवे सप्ताह को विदेशी मुद्रा भंडार में 6 अरब 41 करोड़ डॉलर बढ़ा है। विदेशी मुद्रा भंडार में विदेशी परिसंपत्ति हिस्सा सबसे ज्यादा होता है।खतम हुवे सप्ताह में विदेशी परिसंपत्ति 5 अरब 61 करोड़ डॉलर बढ़कर 473 अरब 61 करोड़ डॉलर हो गया है।बीते सप्ताह सुवर्ण भंडार 49 करोड़ डॉलर बढ़कर 34 अरब 1 करोड़ डॉलर हो गया।विशेष आहरण अधिकार का मूल्य बीते सप्ताह 4 मिलीयन डॉलर बढ़कर 1 अरब 44 करोड़ हो गया। वदेशी मुद्रा भंडार में आयात में कमी आने से लगातार बढ़ोतरी हो रही है। विदेशी मुद्रा भंडार विदेशी मुद्रा भंडार केंद्रीय बैंक ओर मोद्रिक अधिकारियों के पास पड़े विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति ओर सुरक्षित बांड हे।विदेशी मुद्रा भंडार में विदेशी परिसंपत्ति,सुवर्ण भंडार,विशेष आहरण अधिकार,आईएमएफ आरक्षित राशि का समावेश होता है।विदेशी मुद्रा भंडार ज्यादातर अमेरिकी डॉलर,ब्रिटिश पाउंड,जापानी येन,चीनी युआन ,यूरो में होता है।विशेष आहरण अधिकार को आईएमएफ द्वारा 1969 में लाया गया था।

युनाईटेड आरब अमीरात मंगल मिशन भेजने वाला पहला अरब देश बनेगा।

युनाईटेड आरब अमीरात का पहला मंगल मिशन होप को 17  को 12.43 युऐइ के समय अनुसार जापान के तनगासिमा लांचिंग सेंटर से एच2ऐ0(H2A)  रॉकेट द्वारा लॉन्च किया जाएगा।ये आरब जगत की पहली मंगल पर पोहचनेकी कोशिश होगी।ये मिशन 2021 में फरवरी ‌में युनाईटेड आरब अमीरात का 50वा स्थापना दिवस पर मंगल की ऑर्बिट में पोहचेगा। होप मिशन को युनाईटेड आरब अमीरात का शेख खलीफा बिन जायेद अल नाहियान के द्वारा 2014  में लॉन्च किया गया था।इस मिशन को मुहम्मद बिन रशीद स्पेस सेंटर द्वारा संचालित है।ये मिशन। 2 साल के लिए बनाया गया है। होप मिशन का मुख्य हेतु मंगल ग्रह के निचले एटमॉस्फियर की विशेषता को समजते हुवे विश्व मौसम मानचित्र को समझना ओर मंगल की कक्षा में से हाइड्रोजन ओर ऑक्सीजन पलायन को समझना ओर मंगल के कठोर मौसम के कारण का पता लगाना। Credit-EMMIRAT SPACE AGENCY होप मिशन 1350 किग्रा वजन का हे जो 60 मिलीयन किलोमीटर की यात्रा 200 दिन में पूरी करके फरवरी में 2021 में मंगल की कक्षामें पोहचेगा।होप मिशन के 3 हिस्से होगे ,केमेरा,अल्ट्रावॉयलेट स्पेक्ट्रोमीटर ओर इन्फ्रारेड स्पेक्ट्रोमीटर होगे।होप मिशन मुहम्मद बिंन रसीद स्पेस सेंट

ग्लोबल इकोनॉमी फ्रीडम इंडेक्स में भारत का स्थान 26 अंक फिसल कर 105 हो गया।

ग्लोबल इकोनॉमी फ्रीडम इंडेक्स रिपोर्ट 2020 में भारत का स्थान 26 अंक फिसला कर 105 हो गया है।ग्लोबल इकोनॉमी फ्रीडम इंडिक्स में पीछे साल भारत का रैंकिंग 79 अंक था।ग्लोबल इकोनॉमी फ्रीडम रिपोर्ट में हांगकांग पहले स्थान प्राप्त हुआ हैग्लोबल इकॉनमी फ्रीडम रिपोर्ट में 162 देश ने को रैंक प्रदान किया गया था। ।ग्लोबल इकोनॉमी फ्रीडम इंडेक्स कों 10 पैरामीटर पर मापा किया जाता है।कनाडा की फ्रेजर इंस्टीट्यूट ने ग्लोबल इकोनॉमी फ्रीडम रिपोर्ट को प्रकाशित करती हे।ये रिपोर्ट को सरकार,लीगल सिस्टम ,इंटरनेशनल प्रॉपर्टीज राइट,निर्णय लेने की स्वत्रंता जेस पैरामीटर पर त्यार किया जाता है। The country ranked 79th in the previous edition of this report, which measures the ‘economic freedom’, or the ability of individuals to make their own economic decisions in a country, by analysing policies and institutions of these countries. https://t.co/DURlw2HJfm — The Indian Express (@IndianExpress) September 11, 2020 भारत का साइज ओफ गवर्नमेंट पर अंक 8.22 से घटकर 7.16 हो गया है,लीगल सिस्टम फ्रीडम ओर प्रॉपर्टीज राइट पर अंक