सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जुलाई, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से वर्चुअल इंडिया मोबाइल कांग्रेस को संबोधित किया।

  प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से वर्चुअल इंडिया मोबाइल कांग्रेस  इस आयोजन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने दूरसंचार उपकरण, डिजाइन, विकास एवं विनिर्माण के लिए भारत को एक वैश्विक केंद्र बनाने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया। उन्‍होंने यह चेतावनी दी कि प्रौद्योगिकीय उन्‍नयन के कारण हमारे पास हैंडसेट्स और गैजेट्स बार बार बदलने की संस्‍कृति है। उन्‍होंने प्रति‍निधियों से यह विचार करने के लिए कहा कि क्‍या उद्योग इलेक्‍ट्रॉनिक अपशिष्‍ट से बेहतर रूप से निपटने और एक सर्कुलर अर्थव्‍यवस्‍था का सृजन करने के बारे में सोचने के लिए कार्यबल का गठन कर सकता है। उन्‍होंने भविष्‍य में लंबी छलांग लगाने के लिए 5जी का समय पर शुभारंभ सुनिश्चित करने और लाखों भारतीयों को सशक्‍त बनाने के लिए मिलकर काम करने का अनुरोध किया।      प्रधानमंत्री ने कहा कि आ रही प्रौद्योगिकी क्रांति के साथ जीवन को बेहतर बनाने के बारे में सोचना और योजना बनाना बहुत महत्‍वपूर्ण है। उन्‍होंने कहा कि किसानों को बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल, बेहतर शिक्षा, बेहतर जानकारी और अवसरों तथा छोटे व्‍यापार

जुन माह में कोर सेक्टर ग्रोथ में 15% की गिरावट आए हे।

जुन महीने में लगातार 4 माह 8 कोर सेक्टर ग्रोथ में 15% की गिरावट आयी।कॉमर्स ओर इंडस्ट्री मंत्रालय के डाटा अनुसार जून 2019 में 8 कोर सेक्टर में 1.3% की बढ़ोतरी देखने को मिली थी।बीते महीने 8 कोर सेक्टर ग्रोथ में 22% गिरावट आयी थी। फर्टिलाइजर सेक्टर में जून माह में 4.3%  की बढ़ोतरी हुवी,सीमेंट सेक्टर में 6.9%,क्रूड ऑयल में 6%,इलेक्ट्रिसिटी सेक्टर में 11%,नेचुरल गैस सेक्टर में 12%,रिफाइनरी प्रोडक्ट सेक्टर में 8.9%,कोल सेक्टर में 15.5% ओर स्टील सेक्टर में 33.8%  की गिरावट आयी हे। Contracting for fourth consecutive month, output of eight core infrastructure industries shrank by 15% in June due to fall in the production of coal, crude oil, natural gas, steel, cement and electricity #CoreSector https://t.co/00iYJDo6wF — Business Standard (@bsindia) July 31, 2020 अप्रैल -जून के बीच कोर सेक्टर ग्रोथ में 24.7% की गिरावट दर्ज किए गई हे,अप्रैल-जून 2019 में कोर सेक्टर में 3.4% बढ़ोतरी दर्ज किए गई। कोर सेक्टर कोर सेक्टरे अर्थव्यवथा में मुख्य उद्योग होते जिसका हिस्सा अर्थव्यवथा में ज्यादा होता है।भार

रिलायंस इंडस्ट्रीज एक्सॉन कॉरपोरेशन को पिछे छोड़ते हुवे विश्व की 2 बड़ी एनर्जी कंपनी बन गई

रिलायंस इंडस्ट्रीज एक्सॉन कॉरपोरेशन को पीछे छोड़ते हुवे दुनियां की दूसरी सबसे बड़ी एनर्जी फार्म बन गई है।रिलायंस का मार्केट प $189 बिलियन पर पोहच गया है,एक्सॉन कॉरपोरेशन का मार्केट कैप $184.7 बिलियन हे।सऊदी अरामको $1.6 ट्रिलियन की मार्केट कैप के साथ विश्व की बड़ी एनर्जी कंपनी लिस्ट पर टॉप पर हे। रिलायंस इंडस्ट्रीज की मार्केट कैप 14 ट्रिलियन को पर कर गई है,अब रिलायंस इंडस्ट्रीज मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया के टॉप 50 कंपनी में सामिल हो गई है।इस साल रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 41% इजाफा हुआ है ओर एक्सॉन कॉरपोरेशन के शेयर में 39% की गिरावट आए हे। रिलायंस इंडस्ट्रीज का रिफाइनरी सेगमेंट रिलाइंस इंडस्ट्रीज की आय में 80% योगदान देता हे।रिलायंस इंडस्ट्रीज अपना डिजिटल ओर रिटेल बिज़नेस का विस्तार का रहा है।इस साल 14 कंपनी ने रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म में $20 बिलियन का इन्वेस्टमेंट किया।इस लिस्ट में फेसबुक,गूगल,सिल्वर लेक,क्वालकॉम जैसी कंपनी सामिल हे।हे।फेसबुक ने रिलायंस $5.7 बिलियन  में जिओ प्लेटफॉर्म का 9.9%  शेयर खरीदे हे ओर गूगल ने $4.5 बिलियन में जिओ प्लेटफॉर्म के 7.7% शेयर को खरीदा है। सऊ

केंद्रीय कृषि एवम किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र तोमर ने आंणद में आधुनिक सहद परीक्षण प्रयोगशाला का उद्घाटन किया।

केंद्रीय कृषि एवम किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र तोमर ने गुजरात के आणंद में आधुनिक सहद परीक्षण प्रयोगशाला का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया।सहद परीक्षण प्रयोगशाला की स्थापना राष्ट्रीय मधुमखी बोर्ड के सहयोग से नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड द्वारा किया गया है।इस मौके पर गिरिराज सिंह ,संजीव बलायान,परषोतम रूपला एवम वरीष्ठ अधिकार भी सामिल थे। आज गुजरात के आणंद में कृषि मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के सहयोग से स्थापित, अंतर्राष्ट्रीय स्तर की भारत की पहली शहद परीक्षण प्रयोगशाला का शुभारम्भ वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से किया। इस अवसर पर मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी शुभारम्भ किया। pic.twitter.com/fkmARjsWVU — Narendra Singh Tomar (@nstomar) July 24, 2020 केंद्रीय कृषि एवम किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र तोमर ने अपने संबोधन में कहा के सरकार किसान की आय को दोगुनी करने के लिए प्रतिबद्ध है।सरकार राष्ट्रीय मधुमक्खी बोर्ड ओर एकीकृत बागबानी विकास मिशन के अंतर्गत मधुमक्खी पालन को बढ़ावा दे रही है। केंद्रीय कृषि एवम किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र तोमर आगे कहा सरकार मध

इंडिया आइडिया समीट : प्रधानमंत्री मोदी ने कहा भारत में निवेश के लिए ये उपर्युक्त समय हे।

प्रधानमंत्री मोदी ने इंडिया आइडिया समीट को आज संबोधित किया।ये समीट यूएसआईबीसी द्वारा आयोजित किया गया थी।इस समीट में प्रधानमंत्री ने भारत में इन्वेस्ट करने के ये अच्छा वक्त बताया ओर प्रधानमंत्री ने 6 साल में भारत ने व्यापार करने की सुगमता के लिए उठाए गए कदम के बारे ओर भारत में बिज़नेस करने के अवसर के बारे में बात की। NOW is the best time to invest in India. pic.twitter.com/RHe0F8U5Ut — Narendra Modi (@narendramodi) July 22, 2020 संबोधन की। मुख्य बातें। भारत ओर अमेरिका मिलकर भविष्य को आकार देने,भारत ओर अमेरिका मानव केंद्रित विकास पर ध्यान देंगे।हमारा विकास गरीब केंद्रित हे,इज ओफ लिविंग भी व्यापार जितने ही अहम हे। वैश्विक इकोनॉमी के लिए दक्षता बहुत जरूरी है परंतु बाह्य आघात से सुराक्षा भी इतनी ही जरूरी है ये कोरोना महामारी ने हमें समझाया है।वैश्विक अर्थव्यवथा में स्थिरता घरेलू अर्थव्यवथा ने मजबूत बनाकर ही प्राप्त कर सकते है।घरेलू स्तर पर उत्पादन,स्वास्थ्य सेवा,वित,ओर अंतरराष्ट्रीय व्यापार में विविधीकरण के द्वारा लाई जा सकती है। आजे भारत में निवेश करने का सुनहरा मौका हे।आजे भारत में ग्राम

बेन स्टोक्स आईसीसी टेस्ट ओल राउंडर रैंकिंग में पहले स्थान हासिल किया,इंग्लैंड ने टेस्ट रैंकिंग तालिका में 3 सर्व श्रेष्ठ टीम बनी।

इंग्लैंड की टीम को वेस्टइंडीज के सामने दूसरे मैच में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले बेन स्टॉकस आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में पहले पायदान पर आ गए है।बेन स्टॉक ने दूसरे मैच मैच में 251 रन ओर 3 विकेट लिया है। बेन स्टोक्स ने जेसन होल्डर को 34 अंको से पिछे छोड़ते हुवे पहला स्थान हासिल किया है।बेन स्टोक्स ने वेस्टइंडीज के सामने पहली परी में 176 रन ओर दुसरी पारी में 78 रन ओर 1 विकेट के बदौलत उसकी रैंकिंग में पहले स्थान पर पोहच गया है। 🚨 RANKINGS UPDATE 🚨 Ben Stokes is the new No.1 all-rounder 🤩 He is the first England player since Flintoff to be at the top of the @MRFWorldwide ICC Men's Test Player Rankings for all-rounders. Full rankings: https://t.co/AIR0KN4yY5 pic.twitter.com/viRzJzuGiC — ICC (@ICC) July 21, 2020 बेन स्टॉक 497 प्वाइंट के साथ सबसे बड़ा ओर राउंडर क्रिकेटर बन गया,बेन स्टॉकस ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग की बलेबाजी रैंकिंग में स्मिथ ओर विराट कोहली के बाद तीसरे स्थान पर पोहच गया।बेन स्टॉक को जेक कालिस(517) के बाद दूसरा सबसे ज्यादा 497 प्वाइंट हासिल हुआ है।बेन स्

नियोवाइस धूमकेतु अगस्त तक नरी आंख से दिखाई देगा।

नियोवाइस नाम का ऐक धूमकेतु चर्चा का विषय बना हुआ है,जिसे पृथ्वी से नरी आंखों से देख का सकता है। नियोवाइस धूमकेतु इस साल स्वान ओर एटलस के बाद इस साल देखे जाने वाला तीसरा धूमकेतु हे,परन्तु नियोवाइस को ये दो धूमकेतु के उलट नरी आंखो से देखा जा सकता है। नियोवाइस का आधिकारिक नाम c/2020 F3 रखा गया जिसे नियोवाइस के नाम से जाना जाता है, निओवाइस का पूरा नाम (NEAR EARTH OBJECT WIDE FIELD INFRARED SURVEY EXPLORER) हे।इस धूमकेतु को 3 अगस्त तक देखा जा सकता है।इसे देखने के लिए टेलिस्कोप के आवश्यकता नहीं है।ये धूमकेतु 6800 साल बाद फिर से पृथ्वी की नजदीक आयेगा। नियोवाइस 1997 में हेली बोप् के बाद देखे जानेवाले उज्ज्वल धूमकेतु में से एक है। Image credit - NASA नियोवाइस का डायमीटर 5 किमी है ,जो एक ओसत प्रकार का धूमकेतु हे।ये धूमकेतु 231000 किमी के जड़प से सूर्य की तरफ बढ़ रहा है,ये धूमकेतु पृथ्वी से दुगनी गति से परिक्रमा कर रहा है आज ओ पृथ्वी से 100 मिलीयन किमी दूर से पसार होगा।इसे नासा की निओवाइस लैब ने खोजा था। नियोवाइस में दो पूछ है जो हर धूमकेतु में होती है एक पूछ सोडियम की हो सकती है,जैसे सूर्य की नज

एप्पल असेम्बल करने वाली कंपनी पेगाट्रोंन भारत में अपना पहला प्लांट लगाएगी।

एप्पल असेंबल करने वाली कंपनी पेगाट्रोंन भारत में अपना पहला प्लांट लगाएगी। पेगाट्रोंन एप्पल एसेबल करने वाली दूसरी कंपनी हे। पेगाट्रोंन‌ चीन के बाहर अपना प्रोडक्शन प्लांट की स्थापना कर अपनी असेम्बली लाइन में विविधीकरण लना चाहती हे। पेगाट्रोंन के पहले एप्पल असेंबल करने वाली कंपनी विस्ट्रोंन ओर फॉस्कोंन भी अपना प्लांट का विस्तार करने की घोषणा कर चुकी है।फॉक्सकॉन ने इस महीने भारत में $1 बिलीयन का इन्वेस्टमेंट करने की घोषणा की है।विस्ट्रोंन ने भी अपनी प्लांट कैपेसिटी को दोगुना करने का फैसला लिया है। भारत सरकार ने स्मार्टफोन निर्माता को के लिए $6.6 बिलियन की वितीय मदद की घोषणा की है।ये मदद भारत में स्मार्टफोन निर्माण के लिए होगी।इस स्कीम का लाभ उस डोमेस्टिक कंपनी को मिलेगा जो 50 करोड़ का शरुआती इन्वेस्टमेंट करेगा ओर 4 साल में 200 करोड़ का इन्वेस्टमेंट करेगी,इस योजना का लाभ 250 करोड़ शरुआती ओर 4 वर्ष में 1000 करोड़ का इन्वेस्टमेंट करने वाली विदेशी कंपनी को मिलेगा। भारत सरकार ने नेशनल पॉलिसी ऑन इलेक्ट्रॉनिक बनाई थी ,जिसके मुताबिक भारत में 2025 तक 1 अरब स्मार्ट फोन निर्माण का लक्ष्य हे।जिसमे से

इक्रा ने भारतीय जीडीपी में इस साल 9.5% गिरावट का अनुमान लगाया हे।

रेटिंग एजेंसी इक्रा ने इस साल भारतीय सकल घरेलू उत्पाद में 9.5% की गिरावट का अनुमान लगाया हे।ये इक्रा द्वारा लगाया गया 5% गिरावट के अनुमान से ज्यादा हे।इक्रा ने लोकडाउन बढ़ने ओर लंबा चले के कारण जीडीपी में गिरावट की बात कही है।कोरोनावायरस का मामला बढ़ने ओर कई शहेर में फिर से लोकडाउन बढ़ने से इकोनॉमी फिर से सुस्ती आती हे। रेटिंग एजेंसी ने इस साल की पहली तिमाही में 25.2%,दूसरी तिमाही में 12.4% ओर तीसरी तिमाही में 2.3% की गिरावट आ सकती है,चोथी तिमाही के लिए जीडीपी 1.3% रह सकती है। इक्रा के मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा के कोरोना संक्रमण का मामला बढ़ रहा है इसे लिए उपाय भी लंबा करना पड़ेगा। इसे पहले भी वर्ल्ड बैंक,एशिया डेवलपमेंट बैंक,मूडी जैसी कई संस्था ने जीडीपी के अनुमान में बदलाव किया था।इस महीने आय आयात में गिरावट भी अर्थव्यवथा में गिरावट का संकेत दे रहे है  इक्रा इक्रा भारत की स्वतंत्र और पेशेवर क्रेडिट रेटिंग एजेंसी हे।इक्रा का पूरा नाम इन्वेस्टमेंट इंफॉर्मेशन एवम क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ऑफ इंडिया हे।इक्रा की स्थापना 1991 में किए गए थी।इक्रा की स्थापना मूडी ओर इंडियन बैंक ओर फाइ

रक्षा राज्यमंत्री श्रीपद नायक ने 5वा एरोस्पेस ओर रक्षा उत्पादन प्रौद्योगिकी पर आयोजित सम्मेलन को संबोधित किया।

रक्षा राज्यमंत्री श्रीपद नायक ने एरोस्पेस ओर रक्षा उत्पादन प्रौद्योगिकी पर आयोजित 5वा सम्मेलन की शरुआत की।ये आयोजन तमिलनाडु डेवलपमेंट ओर प्रोमोशन डिपार्टमेंट,सोसायटी ऑफ इंडियन डिफेंड मैनुफैक्चरर ओर भारतीय उद्योग परीषद द्वारा आयोजित किया गया था।इस परिषद को ,डीआरडीओ का अध्यक्ष सतीश रेड्डी,सोसायटी ऑफ इंडियन डिफेस के अध्यक्ष जयंती पाटिल,तमिलनाडु इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट काउंसिल के अध्यक्ष समेलन में मौजूद रहेंगे। श्रीपद नायक ने अपने संबोधन में कहा के भारत को रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाना ओर 2025 तक 26 अरब डॉलर का रक्षा उत्पादन करना आपके कंधो पर हे।श्रीपद नायक ने कोरोंना को लेकर आ रही चुनौती ओर किए गए उपाय के बारे में बताया। भारत का रक्षा क्षेत्र 2008-16 के बीच तेजी से बड़ा हे ओर 42.83 अरब डॉलर पर पोहच गया है।2030 तक एरोस्पेस ओर रक्षा क्षेत्र 70 अरब पर पोहच जाएगा।भारत का एरोस्पेस ओर रक्षा क्षेत्रमें काफी संभावना हे ओर। काफी तेजी से बढ़ रही है।भारत में पर्यटन 20% के दर से बढ़ रहा है ओर पर्यटन 1 करोड़ से भी ज्यादा प्रवासी भारत आते हे।भारत में विमानन रखरखाव मरम्मत,ओर ओवरहोल उद्योग में आने वाल

गूगल जिओ प्लेटफॉर्म में 33737 करोड़ का इन्वेस्टमेंट करेगा,जिओ करेगा 5G लॉन्च।

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने 43 वार्षिक जनरल मीटिंग में अगले साल 5G लॉन्च करने का ऐलान किया।रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने कहा है जिओ प्लेटफॉर्म 5G लॉन्च के लिए त्यार हे,भारत में 5G स्प्रेरकटम आवंटन के बाद ट्रायल के लिए त्यार होगा। मुकेश अंबानी ने जिओ प्लेटफॉर्म में गूगल की तरफ से 33737 करोड़ का इन्वस्मेंट आने का भी ऐलान किया।आगे मुकेश अंबानी ने कहा गूगल ओर जिओ मिलकर शरुआती 4G/5G मोबाइल के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम बनाएगा।मुकेश अंबानी ने कहा के न्यू एनर्जी ओर न्यू टेक्नोलॉजी कंपनी भारत ओर दुनिया के लिए मल्टी डॉलर का अवसर हे।हमारे पास रिलायंस के लिए 15 साल का विजन हे।  जिओ ओर 200 स्टार्ट अप मिलकर 4G,5G,ब्लोक चेन,ओपरेटिंग सिस्टम, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस,बिग डेटा,एआई जैसी वर्ल्ड क्लास टेक्नोलोजी विकसित करने काकाम करेगी।अगले 3 वर्षों में हम 50 करोड़ मोबाइल ग्राहकों जोड़ेगे। जिओ ने जिओ ग्लास भी लॉन्च किया जो एक केवल से कनेट होगा जो रियालिटी जैसी सर्विस में मदद करेगा जिस में 25 ऐप होगे,जो वीडियो मीटिंग में मदद करेगा।जिओ ने थोड़े दिन पहले जिओ मीट लॉन्च किया गया था जो एक ऑनलाइन वीडियो ऐप

ड्रग जनरल कंट्रोल ओफ इंडिया ने पहली स्वदेशी न्यूमोकोकल पोलिसेक्राइड वैक्सीन को मंजूरी दी।

ड्रग जनरल कंट्रोल ओफ इंडिया ने पहली पूर्ण विकसित न्यूमोकोकल पोलीसेकराइड वैक्सीन को मंजूरी दी।ये वैक्सीन सीरम इंस्टीट्यूट पुणे द्वारा विकसित किया गया।सीरम इंस्टीट्यूट को ट्रायल करने की डीजीसीआइ के तरफ से मंजूरी मिली थी,सीरम इंस्टीटयुट में तीनों चरण के परीक्षण को सफलता पूर्वक पूर्ण किया।ये परीक्षण देश के अंदर किया गया।सीरम इंस्टीट्यूट ने भारत के अलावा गामबिया में भी परीक्षण किया। सीरम इंस्टीट्यूट ने सफल परीक्षण के बाद वैक्सीन मंजूरी के लिए आवेदन दिया। डीजीसीई ने सीरम इंस्टीट्यूट को डेटा के आधार पर आवेदन की समीक्षा करने के बाद कंपनी को बाजार प्राधिकरण के लिए मंजूरी दी।सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा विकसित ये वैक्सीन न्यूमोकोकल पोलीसेकराइड का पहला स्वदेशी वैक्सीन हे जिसका उत्पादन पुणे में होगा।अब तक वैक्सीन को आयात किया जाता था। ये वैक्सीन शिशु में स्टेटोकोकास न्यूमोनिया से होने वाला रोग ओर न्यूमोनिया के खिलाफ सक्रिय टीकाकरण के लिए उपयोग किया जाएगा। न्यूमोकोकल पोलीसेकराइड न्यूमोकोकल पोलीसेकराइड न्यूमोकोकल जीवाणु से होने वाला रोग है जो बच्चों में रूग्णता का कारण है।इसे 90 से ज्यादा न्यूमोकोकल जीवा

युनाईटेड आरब अमीरात मंगल मिशन भेजने वाला पहला अरब देश बनेगा।

युनाईटेड आरब अमीरात का पहला मंगल मिशन होप को 17  को 12.43 युऐइ के समय अनुसार जापान के तनगासिमा लांचिंग सेंटर से एच2ऐ0(H2A)  रॉकेट द्वारा लॉन्च किया जाएगा।ये आरब जगत की पहली मंगल पर पोहचनेकी कोशिश होगी।ये मिशन 2021 में फरवरी ‌में युनाईटेड आरब अमीरात का 50वा स्थापना दिवस पर मंगल की ऑर्बिट में पोहचेगा। होप मिशन को युनाईटेड आरब अमीरात का शेख खलीफा बिन जायेद अल नाहियान के द्वारा 2014  में लॉन्च किया गया था।इस मिशन को मुहम्मद बिन रशीद स्पेस सेंटर द्वारा संचालित है।ये मिशन। 2 साल के लिए बनाया गया है। होप मिशन का मुख्य हेतु मंगल ग्रह के निचले एटमॉस्फियर की विशेषता को समजते हुवे विश्व मौसम मानचित्र को समझना ओर मंगल की कक्षा में से हाइड्रोजन ओर ऑक्सीजन पलायन को समझना ओर मंगल के कठोर मौसम के कारण का पता लगाना। Credit-EMMIRAT SPACE AGENCY होप मिशन 1350 किग्रा वजन का हे जो 60 मिलीयन किलोमीटर की यात्रा 200 दिन में पूरी करके फरवरी में 2021 में मंगल की कक्षामें पोहचेगा।होप मिशन के 3 हिस्से होगे ,केमेरा,अल्ट्रावॉयलेट स्पेक्ट्रोमीटर ओर इन्फ्रारेड स्पेक्ट्रोमीटर होगे।होप मिशन मुहम्मद बिंन रसीद स्पेस सेंट

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 1947.47 की उच्च सपाटी पर पोहचा।

रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर ने सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 1947.47 की अबतक की उच्च सपाटी छुआ।बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर रिलाइंस का शेयर ने आज 1947.47 की इंट्रा डे हाई पर पोहचा।रिलायंस इंडस्ट्रीज को मार्केट कैपिटल 12.62  ट्रीलियन हो हो गयी हे।आज बाजार खुलते हे रिलायंस का शेयर 1903.35 पर ट्रेड कर रहा था। कवामकोल वेंचोर ने जिओ में 730 करोड़ में रिलायंस जियो का 0.15% हिस्सा खरीदा लिया है।अब तक एक डोजन कंपनी ने रिलायंस प्लेटफॉर्म में रोकाण करने की घोषणा की है।फेसबुक ने 43,547 करोड़ में जिओ प्लेटफॉर्म में 9.99% हिस्सेदारी खरीदी थी।  रिलायंस इंडस्ट्री में फेसबुक के सलवा सिल्वर लेक,विस्ता इक्विटी पार्टनर,जनरल अटलांटिक,केकेआर,मुबदला,टीपीजी,एडिया जैसी कई कंपनी ने हिस्सेदारी खरीदी है।इससे रिलायंस इंडस्ट्री को कर्ज मुक्त होने में मदद मिली है। रिलायंस जियो के 40 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर हे।

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार बीते सप्ताह 513.25 अरब डॉलर की रिकॉर्ड स्तर पर पोहचा।

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 3 जुलाई को खतम हुवे सप्ताह में उच्च इतिहासिक सपाटी 513 अरब डॉलर पर पोहच गया है।3 जुलाई को खतम हुवे सप्ताह को विदेशी मुद्रा भंडार में 6 अरब 41 करोड़ डॉलर बढ़ा है। विदेशी मुद्रा भंडार में विदेशी परिसंपत्ति हिस्सा सबसे ज्यादा होता है।खतम हुवे सप्ताह में विदेशी परिसंपत्ति 5 अरब 61 करोड़ डॉलर बढ़कर 473 अरब 61 करोड़ डॉलर हो गया है।बीते सप्ताह सुवर्ण भंडार 49 करोड़ डॉलर बढ़कर 34 अरब 1 करोड़ डॉलर हो गया।विशेष आहरण अधिकार का मूल्य बीते सप्ताह 4 मिलीयन डॉलर बढ़कर 1 अरब 44 करोड़ हो गया। वदेशी मुद्रा भंडार में आयात में कमी आने से लगातार बढ़ोतरी हो रही है। विदेशी मुद्रा भंडार विदेशी मुद्रा भंडार केंद्रीय बैंक ओर मोद्रिक अधिकारियों के पास पड़े विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति ओर सुरक्षित बांड हे।विदेशी मुद्रा भंडार में विदेशी परिसंपत्ति,सुवर्ण भंडार,विशेष आहरण अधिकार,आईएमएफ आरक्षित राशि का समावेश होता है।विदेशी मुद्रा भंडार ज्यादातर अमेरिकी डॉलर,ब्रिटिश पाउंड,जापानी येन,चीनी युआन ,यूरो में होता है।विशेष आहरण अधिकार को आईएमएफ द्वारा 1969 में लाया गया था।

चीन का रॉकेट कुआईझाउ 11 अपने सेटेलाइट लांचिंग मिशन में असफल रहा।

चीन का रॉकेट लॉन्चर व्हीकल कुआईझाउ 11 जो 2 उपग्रह को लॉन्च करने वाले था ओ ब्लास्ट हो के नष्ट हो गया।चीन का रॉकेट कुआईझाउ 11 में 2 उपग्रह था जिसमें से1 नेविगेशन के लिए ओर दूसरा वीडियो शेयरिंग ऐप के लिए था। चीन का रॉकेट कुआईझाउ 11 गुरुवार रात को 12.37 मिनिट पर चीन के उत्तर पश्चिम प्रांत जिउकुआ से लॉन्च किया गया था।जो अपने लांचिंग में फेल हो गया।जिसमे 2 उपग्रह नष्ट हो गया।जिसमे से 1 उपग्रह बिलीबिली कंपनी की वीडियो शेरिंग ऐपका था और दूसरा सेंटिपेट 1 एस जो नेविगेशन के लिए था। असफल रहा। China's Kuaizhou-11 carrier rocket fails in maiden flight due to a malfunction https://t.co/VnNnyujsRz pic.twitter.com/LfpVu3K7Bd — China Xinhua News (@XHNews) July 10, 2020 बिलिबिली वीडियो शेयरिंग ऐप के लिए सेटेलाइट चांगगूआंग कंपनी ने बनाया था।ओर दूसरा सेटेलाइट सेंटिपेंट 1एस को बेजीग फ्यूचर नेविगेशन कंपनी ने बनाया था जो अर्थ ओबजरवेशन के लिए था। Read also- रोकेट लेब का 7 सेटेलाइट के जा रहा 13 लॉन्च रॉकेट असफल रहा। कुआईझाउ 11 मिशन को 2018 में लॉन्च किया गया था।इस साल चीन का 3 रॉकेट फेल हुआ। कुआईझाउ 11 र

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रीवा सोलर पॉवर प्लांट का आज उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज रीवा सोलर परियोजना का उद्घाटन करेंगे।प्रधान मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए परियोजना को उद्घाटन करेंगे। मुख्य मुद्दे। रीवा सोलर परियोजना एशिया की सबसे बड़ी सोलर परियोजना होगी,जिसमें 250 मेगावॉट का 3 कुल क्षमता 750 मेगावॉट होगी। रीवा परियोजना 1590 एकड़ में बनी है।ये योजना को महेंद्रा रेन्यूबल पॉवर लिमिटेड एसीएमइ जयपुर सोलर पॉवर प्राइवेट लिमिटेड ओर ऑरिसिंन क्लिन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड ने निर्माण किया है। At 11 AM tomorrow, I would be inaugurating a 750 MW Solar Project in Rewa, Madhya Pradesh via video conferencing. This project adds momentum to our commitment of increasing renewable energy capacities by 2022. https://t.co/sKDdEnSQXc — Narendra Modi (@narendramodi) July 9, 2020 ये अपने राज्य से बाहर दिल्ली मेट्रो को बिजली देने वाली भी पहली सोलर परियोजना हे। रीवा यारियोजना रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर लिमिटेड ने विकसित किया है। रीवा परियोजना पहले वर्ष 2.97  रुपए प्रति यूनिट पहले 15 साल के ओर 3.30 रुपए पर 25 साल के लिए बिजली प्रदान करेंगी। रीवपरियोजना केंद्र

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इंडिया ग्लोबल वीक 2020 का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उद्घाटन किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी ने इंडिया ग्लोबल वीक 2020 का उद्घाटन किया।ये आयोजन ब्रिटेन में हो रहा हे,प्रधानमंत्री ने वीडियो कोंफोरिंग के माध्यम से संबोधित किया।ये आयोजन 3 दिन तक चलेगा।5000 से ज्यादा लोकों हिस्सा लेंगे,250 से भी ज्यादा हस्तियां भाषण देगी,75 सेशन होगे। Addressing India Global Week organised by @IndiaIncorp . #BeTheRevival #IGW2020 https://t.co/KXoENP49ZZ — Narendra Modi (@narendramodi) July 9, 2020 भारत के रेलवे मंत्री पीयूष गोयल,विदेशमंत्री जयशंकर,सूचना ओर प्रोधगोकी मंत्री रविशंकर प्रसाद,सिविल एवियेशन मंत्री हरदीप पूरी सामिल होगे।इस के अलवा प्रिंस चार्ल्स,ब्रिटेन के होम सेक्रेट्री प्रीति पटेल सहित कई मंत्री समिति में हिस्सा लेंगे। मुख्य मुद्दे। समित की थीम – भी द रिवाइवल: इंडिया एंड अ बेटेर न्यू वर्ल्ड इस समीट में मधु नटराज की आत्मनिर्भर भारत पर एक प्रस्तुति होगी।सितारवादक रविशंकर को 100 मी जयंती पर 3 छात्रों द्वारा संगीत से श्रध्दाजंलि अर्पित किए जाएगी। प्रधानमंत्री ने अपने संभोधन में कहा के भारत आज दोहरी चुनौती से लड रहा हे एक तरफ कोशिश 19  ओर दूसरी तरफ अर्थव्यवथा को

कैबिनेट बैठक में ईपीएफ ,प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योंजना ,उज्जवला योजना का समयसिमा बढ़ने का फैसला लिया गया।

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में मिली कैबिनेट मीटिंग में कहीं अहम फैसले लिए गए हे।इस मीटिंग में प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना ,ईपीएफ योजना ओर उज्जवला योजना के टाइमलाइन कों आगे बढ़ाया गया है ओर साथ में कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े 1 लाख करोड़ रुपए का फंड जारी किया गया।कैबिनेट मीटिंग 4 अहम फैसले लिए गए। मुख्य मुद्दे। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार ओर पांच महीने यानी नवंबर तक बढ़ा दिया गया है।इस फिसले से 81 करोड़ लोगो को सीधा फायदा होगा।इस योजना के तहत 80 करोड़ लोको को नेशनल फूड सिक्योरिटी के तहत 5 किलो आनज ओर 1 किलो चना मिलेगा।इस योजना के तहत 252 एलएमटी अनाज का वितरण किया जाएगा जिससे सरकार की तिजोरी पर 760620 करोड़ का भार पड़ेगा।# प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत मुफ्त खाद्यान्न नवंबर माह तक बढ़ाया गया। योजना पर लगभग 1.5 लाख करोड़ रुपये होंगे खर्च। #AatmanirbharBharat pic.twitter.com/xFWMxYuabI — Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) July 8, 2020 प्रधान मंत्री उज्जवला योजना का भी विस्तार 30 सितंबर तक कर दिया गया है।उज्जवला योजना का विस्तार से सितंबर

यूजीसी की संशोधित गाइडलाइन के अनुसार अंतिम वर्ष की परीक्षा विश्व विधालय 31 सितंबर तक करा सकते है।

गृह मंत्रालय ने यूजीसी को अंतिम वर्ष की परीक्षा कराने की मंजूरी दे दियी गई हे।गृह में मंत्रालय ने कहा के यूजीसी के मुताबिक अंतिम वर्ष के परीक्षा करेनी अनिवार्य है।यूनिवर्सिटी अंतिम वर्ष की परीक्षा के यूजीसी की गाइडलाइन ओर परिवार कल्याण मंत्रालय की मानक संचनाल प्रक्रिया के अनुसार परीक्षा आयोजित कर सकती है। यूजीसी से ने नई गाइडलाइन जारी किया है।इस गाइडलाइन अनुसार अब विवि ओर कॉलेज 31 सितंबर तक अंतिम वर्ष की परीक्षा ले सकते है।यूजीसी की संशोधित गाइडलाइन अनुसार अब जुलाई में परीक्षा करने की अनिवार्यता खतम कर दिया है।अब अंतिम वर्ष की परीक्षा 31 सितंबर तक ऑफलाइन और ऑनलाइन के सकेगे। Final Year university examinations may be postponed until the end of September, but must be conducted in either online or offline mode, the University Grants Commission (UGC) decided on Monday evening. #UGC #examinations #MHRD https://t.co/2vQUHf3glf — The Hindu (@the_hindu) July 6, 2020 यूजीसी ने हरियाणा केंद्रीय विश्व विधालय के कुलपति के अघ्यक्षता में एक कमिटी का गढ़न किया था जिसकी रिपोर्ट के बाद यूजीसी ने अंति

डीआरडीओ ने आईआईटी हैदराबाद में अनुसंधान सैल की स्थापना करेगा।

डीआरडीओ भविष्य की रक्षा जरुरत को पूरा करने के लिए आईआईटी हैदराबाद में एक अनुसंधान सेल स्थापित करने जा रहा है।दोनों संस्था अनुसंधान में चिन्हित क्षेत्र में मिलकर काम करेंगे।दोनों संस्था के बीच पत्र पर हस्ताक्षरण डीआरडीओबी के मिसाइल एवम रणनीतिक कार्यक्रम के मुख्यालय हैदराबाद में किया गया विज्ञप्ति के मुताबिक आईआईटी हैदराबाद में स्थापित अनुसंधान सैल चेन्नई स्थित आरआइसी का विस्तार होगा।इस संस्था की स्थापना उन्नत टेक्नोलॉजी एवम अनुसंधान के उत्कृष्ट केंद्र के रूप में की गई। संस्था की भावी रूपरेखा के बारे में बताते हुवे डीआरडीओ के सचिव एवम अघ्यक्ष ने कहा के इस सहमति पत्र का उद्देश्य डीआरडीओ ओर आईआईटी हैदराबाद की क्षमता को एकसाथ लाना है।ओर भविष्य की उन्नत टेक्नोलॉजी को स्वदेशी संसाधन को नई उच्चाई पर पोहचना हे।आईआईटी हैदराबाद के पास आधुनिक प्रोधियोगिक में मजबूत आधार हे। डीआरडीओ डीआरडीओ डिफेंस अनुसंधान में काम करती एक अग्रणी संस्था हे जिसकी स्थापना 1968 में भारतीय थल सेना ओर रक्षा विज्ञान संस्था के तकनीकी विभाग को मिलाकर कियि गए थी।ये विभाग भारतीय रक्षा विभाग के नीचे कम करती है।आज डीआरडीओ के पास

चीन के बायून्नुर शेर में ब्युबोनिक प्लेग के संदिग्घ मामले देखे गए।

चीन के बायुन्नूर शहेर शनिवार को ब्युबोनिक प्लेग का मामला सामने आने के बाद अलर्ट जारी किया गया ,सरकारी अखबार पीपुल्स डेली ऑनलाइन के मुताबिक आंतरिक स्वायत मांगलिया क्षेत्र के बायुन्नुर प्लेज रोग के नियंत्रण के लिए तीसरे चरण की चेतावनी जारी किया गई हे। ब्युबोनिक का मामला शनिवार को सामने आने के बाद स्थानीय प्राधिकरण ने चेतावनी 2020 तक जारी रहेगी। स्थानीय स्वायत क्षेत्र ने घोषणा में कहा कि शहेर में प्लेज फैलने का खतरा हे,जनता को आत्मारक्षा के लिए जागरूकता के ओर क्षमता बढ़ानी चाहिए और असामान्य स्थिति के बारे में जानकारी देनी चाहिए। One suspected case of bubonic plague has been reported in Bayannur, N China's Inner Mongolia Autonomous Region, the local health commission said on Sunday. The city announced to launch a level III emergency response to prevent and control the plague. pic.twitter.com/WBBtkzf1Mk — People's Daily, China (@PDChina) July 5, 2020 सरकारी एजेंसी सिन्हुआ ने 1 जुलाई को बताया था कि स्वायत मांगलियाई क्षेत्र में 1 जुलाई को ब्युबोनिक प्लेग के दो संदिग्ध मामले सामने आए

रोकेट लेब का 7 पेलोड लेजा रहा 13 लॉन्च रॉकेट असफल रहा।

रॉकेट लैब अपना 13 लॉन्च में अपने मिशन में असफल रहा।रॉकेट लैब इस लौंच में 7 पे लोड भेजने वाली थी।रॉकेट लैब ने 4 जुलाई को माहिया न्यूजीलेंड साइट से 5.40 मिनिट पर किया था।पहले लौंचिंग 2 जुलाई को होने वाला था ,मौसम का खराब होनेकी वजह से उसे ताला गया। रॉकेट लैब इलेक्ट्रॉन रॉकेट से लगातार 11 सफल लौंचिंग कर चुकी ये।रॉकेट थोड़ा लिफ्ट होने के बाद उसके दूसरे चरण में खमी आने कारण मिशन असफल हो गया।इलेक्ट्रॉन रॉकेट 192 किलोमीटर ऊपर जाने के बाद उसने खराबी आ गई।इस मिशन में जापान की केवोन इमेजिंग  सैटेलाइट ओर अमेरिका की प्लैनेट कंपनी सहित 7 पे लोड थे जो नस्त हो चुके है। An issue was experienced today during Rocket Lab's launch that caused the loss of the vehicle. We are deeply sorry to the customers on board Electron. The issue occurred late in the flight during the 2nd stage burn. More information will be provided as it becomes available. — Rocket Lab (@RocketLab) July 4, 2020 कंपनी ने अपने बयान में कहा के रॉकेट लॉन्च के दरमियान समस्या आने से रॉकेट व्हीकल नष्ट हुआ,हम बोर्ड किं तरफ से ग्राहकों के

मणिपुर सरकार ने कोविड 19 से जुड़ी स्टोरीज के लिए वेब पोर्टल लॉन्च किया।

मणिपुर सरकार ने कोविड 19 से जुड़े स्टोरीज लिए वेब पोर्टल लॉन्च किया।इस वेब पोर्टल को इंफाल में लॉन्च किया गया।ये पोर्टल कोविड 19 से जुड़ी स्टोरीज,फोटो,वीडियो शेर करने के लिए किया गया है।ये मणिपुर में कोविद 19 से जुड़ी पॉजिटिव बातो को ओर स्वेच्छिक गतिविधि पर नजर रखेगा। ये पोर्टल कोविड 19 से पॉजिटिव ओर रिकवर हुवे लोकों एवम सैवच्चिक गतिविधि में जुड़ी हुवे ,एनजीओ और सिविल संस्था में काम करने वाले लोको ओर चिकित्सक जुड़े होवे लोको की स्टोरीज को पोर्टल पर प्रसारित करेगा।   पोर्टल के शरुआत करते हुवे मुख्यमंत्री वीरेन सिंह ने संदेश में कहा है ये पोर्टल पॉजिटिव संदेश को प्रसार करेगा।हम मणिपुर के लोको से कोविड 19 से जुड़ी वार्ता साजा करने के लिए अपील करते ये।ये पोर्टल कोशिश 19 से जुड़ी प्रेरणादायक वार्ता को प्रसारित करेगा ओर मणिपुर के लोको की कॉविड 19 के खिलाफ लड़ाई के संकल्प को दर्शाता है।साथ में  ऐसे सारे प्रयाशो को सराहना की को कोविड़ 19 से लडने में सहायक हो। Web portal https://t.co/s74nqpBQZz , a platform to share Covid-19 related stories and track volunteering activities in the State, launch

जुन में लगातार तीसरे महीने आर्थिक गतिविधि में गिरावट देखी गई जून में पीएमआई 47.2 रहा।

आईएचएस मार्किट पीएमआई लगातार तीसरे महीने 50 से कम रही।अप्रैल में 22.7 मई में 30.7 के बाद उसमें बढ़ोतरी देखने को मिलीं है।इंडेक्स 50 से कम हो तो इकोनॉमी में गिरावट को दर्शाता है।ओर 50 से उपर आर्थिक गतिविधि में बढ़ोतरी को दर्शाता है।अप्रैल से लगे लोकडाउन से मैनुफैक्चरर गतिविधि में गिरावट आयी है।जनवरी में 55.8, रही थी उसके बाद से लगतार गिरावट देखने को मिली है। Manufacturing #PMI stood at 47.2 in June after May's 30.8 and April's historic low of 27.4. @Subhayan_ism reports https://t.co/X2SPu2m1WP — Business Standard (@bsindia) July 1, 2020 लोकडाउन के कारण नए ऑर्डर में गिरावट आयी हे।एक्सपोर्ट जून में 12% की गिरावट आती हे,अप्रीलमे निर्यात में 36% की गिरावट देखी गई थी।इकोनॉमी में पूरी रिकवरी नहीं हो पाई है।मैनुफैक्चर गतिविधि पूरी तरह पत्री पर नहीं लोट सकी है। पीएमआई इंडेक्स क्या है। पीएमआई इंडेक्स आर्थिक गतिविधि का पता लगाने के लिए एक सूचकांक हे।इस इंडेक्स से आर्थिक हालात के बारे में संकेत मिलते हे।पीएमआई इंडेक्स में सेवा ओर मैनुफैक्चरर दोनों गतिविधि को मापा जाता है।इससे आर्थिक गत