सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अगस्त, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से वर्चुअल इंडिया मोबाइल कांग्रेस को संबोधित किया।

  प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से वर्चुअल इंडिया मोबाइल कांग्रेस  इस आयोजन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने दूरसंचार उपकरण, डिजाइन, विकास एवं विनिर्माण के लिए भारत को एक वैश्विक केंद्र बनाने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया। उन्‍होंने यह चेतावनी दी कि प्रौद्योगिकीय उन्‍नयन के कारण हमारे पास हैंडसेट्स और गैजेट्स बार बार बदलने की संस्‍कृति है। उन्‍होंने प्रति‍निधियों से यह विचार करने के लिए कहा कि क्‍या उद्योग इलेक्‍ट्रॉनिक अपशिष्‍ट से बेहतर रूप से निपटने और एक सर्कुलर अर्थव्‍यवस्‍था का सृजन करने के बारे में सोचने के लिए कार्यबल का गठन कर सकता है। उन्‍होंने भविष्‍य में लंबी छलांग लगाने के लिए 5जी का समय पर शुभारंभ सुनिश्चित करने और लाखों भारतीयों को सशक्‍त बनाने के लिए मिलकर काम करने का अनुरोध किया।      प्रधानमंत्री ने कहा कि आ रही प्रौद्योगिकी क्रांति के साथ जीवन को बेहतर बनाने के बारे में सोचना और योजना बनाना बहुत महत्‍वपूर्ण है। उन्‍होंने कहा कि किसानों को बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल, बेहतर शिक्षा, बेहतर जानकारी और अवसरों तथा छोटे व्‍यापार

एप्पल $2 ट्रिलियन मार्केट वैल्यू वाली पहली अमेरिकन कंपनी बनी।

अमेरिकन स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एप्पल की मार्केट वैल्यू $2 ट्रिलियन पार कर गई है।एप्पल की मार्केट वैल्यू 24 महीने में $1 ट्रिलियन से बढ़कर $2 ट्रिलियन हो गई है।एप्पल का शेयर की वैल्यू बधुवार को $466.67  पर पोहच गई हे।एप्पल $2 ट्रिलियन मार्केट वैल्यू वाली पहली अमेरिकन कंपनी बनी। एप्पल का इस साल मुनाफा $60 बिलियन रह सकता है।एप्पल ने इस साल $260 बिलियन का सेल्स किया हे।एप्पल की मार्केट वैल्यू अमेरिका की जीडीपी का 10% के बराबर हो गया है।एप्पल ने 31 जुलाई को सऊदी एनर्जी कंपनी अरेमको को पछाड़ कर मार्केट वैल्यू के हिसाब से सबसे बड़ी कंपनी बन गए। सऊदी अरेमको ने $2 ट्रिलियन मार्केट वैल्यू दिसंबर 2019 में हासिल किया था बाद में शेर की वैल्यू में गिरावट आ गई थी।अमेज़न ओर माइक्रोसॉफ्ट के मार्केट वैल्यू $1.5 ट्रिलियन ओर अल्फाबेट की मार्केट वैल्यू $1 ट्रिलियन हे।अमेरिका की टॉप 5 कंपनी की मार्केट वैल्यू S&P 25% की बराबर है।#। Apple is the first US company to reach a market cap of $2 trillion https://t.co/wBT96sxS1b — Gadgets 360 (@Gadgets360) August 20, 2020 एप्पल के शेयर वैल्यू इस साल अब तक

कैबिनेट ने नेशनल रिक्रूटमेंट बोर्ड के गढ़न को मंजूरी दी ,अब देश में परीक्षा के लिए होगा एक बोर्ड।

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को मिली कैबिनेट मीटिंग में सामान्य योग्यता परीक्षा को मंजूरी मिल गई है।सरकार नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी की स्थापना को मंजूरी दिए गई हे।अब देश में केंद्र सरकार की भर्ती प्रक्रिया के लिए एक ही एग्जाम होगी। नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी साल में दो बार परीक्षा लेगी।इस परीक्षा गुनपत्रक 3 साल के लिए मान्य रहेगा।इस गुनप्रत्रक के आधार पर भर्ती बोर्ड भर्ती के लिए चयन करेंगे।देश में 20 परीक्षा बोर्ड विविध परीक्षा का आयोजन करता है।फिलहाल सिर्फ नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी बैंकिंग,रेलवे ओर एसएससी की परीक्षा आयोजित करेगी ओर आनेवाले समय मे‌ बाकी रही परीक्षा का भी आयोजन करेगी। The #NationalRecruitmentAgency will prove to be a boon for crores of youngsters. Through the Common Eligibility Test, it will eliminate multiple tests and save precious time as well as resources. This will also be a big boost to transparency. https://t.co/FbCLAUrYmX — Narendra Modi (@narendramodi) August 19, 2020 नेशनल रिकर्टमेंट एजेंसी बैंकिंग ,एसएससी ओर रेलवे की नॉन गेजेट्स ग्रुप बी

रोहित शर्मा सहित 4 खेलाडी का नाम राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है।

 भारतीय क्रिकेट टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा सहित चार लोको का नाम राजीव गांधी खेल रत्न के लिए नामांकित किया गया है।रोहित शर्मा के अलावा एशियाई खेल में गोल्ड मेडल हासिल करने वाली बबीता फोगाट,टेनिस खिलाडी मोनिका बत्रा ओर परा ओलिमिक खिलाड़ी मारियाप्पन थांगावेलू का नाम की सिफारिश की है। ये नाम का चयन मंगलवार को मिली राजीव गांधी खेल रत्न,अर्जुन अवॉर्ड,द्रोणाचार्य अवॉर्ड को तय करने वाली समिति का बाद घोषणा किए गए।रोहित शर्मा के पहले सचिन तेंदुलकर,महेंद्र सिंह धोनी ओर विराट कोहली को ये अवॉर्ड मिल चुका है।# क्रिकेटर रोहित शर्मा समेत 4 खिलाड़ियों को खेल रत्न KhelRatna pic.twitter.com/iNkAIGywl7 — NDTV Videos (@ndtvvideos) August 18, 2020 रोहित शर्मा का नाम की शिफारिश बीसीसीआई ने राजीव खेल रत्न के लिए की थी।रोहित शर्मा का नाम का चयन उसका वर्ल्ड कप में दिया हुआ योगदान के लिए किया गया है।रोहित शर्मा ने 229 वनडे मैच में 9215 रन‌ ओर 32 टेस्ट में 2141 रन बनाए है।रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में 5 सतक के साथ 648 रन बनाए थे। राजीव रत्न खेल पुरस्कार की घोषणा 29 अगस्त को कोई जाएगी।इस बार ये कार्यक्रम वर्च

विदेशी मुद्रा भंडार बीते सप्ताह $ 534.56 बिलियन के रिकॉर्ड स्तर पर पोहचा।

 विदेशी मुद्रा भंडार बीते सप्ताह 12 बिलियन डॉलर बढ़कर 534.56 बिलियन डॉलर हो गया है।विदेशी मुद्रा भंडार बीते कई समय से लगातार बढ़ोतरी हो रही है।आयात में गिरावट ओर विदेशी निवेश में आ रही बढ़ोतरी के कारण विदेशी मुद्रा में बढ़ोतरी देखी जा रही है। विदेशी मुद्रा भंडार में विदेशी परिसंपत्ति का हिस्सा मुख्य होता है ।बीते सप्ताह विदेशी परिसंपत्ति 10 बिलियन डॉलर बढ़कर 490.82 बिलियन डॉलर हो गई है।सवर्ण भंडार बीते सप्ताह 1.5 बिलियन डॉलर बढ़कर 37 बिलियन डॉलर हो गया।विशेष आहरण अधिकार का मूल्य बीते सप्ताह बढ़कर 1 करोड़ डॉलर बढ़कर 1.47 बिलियन हो गया। 5 जून को पहली बार विदेशी मुद्रा भंडार 500 बिलियन डॉलर को पार कर गया था तब से विदेशी मुद्रा भंडार लगातार बढ़ोतरी हो रही है। विदेशी मुद्रा भंडार विदेशी मुद्रा भंडार केंद्रीय बैंक ओर मोद्रिक अधिकारियों के पास पड़े विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति ओर सुरक्षित बांड हे।विदेशी मुद्रा भंडार में विदेशी परिसंपत्ति,सुवर्ण भंडार,विशेष आहरण अधिकार,आईएमएफ आरक्षित राशि का समावेश होता है।विदेशी मुद्रा भंडार ज्यादातर अमेरिकी डॉलर,ब्रिटिश पाउंड,जापानी येन,चीनी युआन ,यूरो में होता