प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल इंडिया मोबाइल कांग्रेस इस आयोजन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने दूरसंचार उपकरण, डिजाइन, विकास एवं विनिर्माण के लिए भारत को एक वैश्विक केंद्र बनाने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया। उन्होंने यह चेतावनी दी कि प्रौद्योगिकीय उन्नयन के कारण हमारे पास हैंडसेट्स और गैजेट्स बार बार बदलने की संस्कृति है। उन्होंने प्रतिनिधियों से यह विचार करने के लिए कहा कि क्या उद्योग इलेक्ट्रॉनिक अपशिष्ट से बेहतर रूप से निपटने और एक सर्कुलर अर्थव्यवस्था का सृजन करने के बारे में सोचने के लिए कार्यबल का गठन कर सकता है। उन्होंने भविष्य में लंबी छलांग लगाने के लिए 5जी का समय पर शुभारंभ सुनिश्चित करने और लाखों भारतीयों को सशक्त बनाने के लिए मिलकर काम करने का अनुरोध किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि आ रही प्रौद्योगिकी क्रांति के साथ जीवन को बेहतर बनाने के बारे में सोचना और योजना बनाना बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि किसानों को बेहतर स्वास्थ्य देखभाल, बेहतर शिक्षा, बेहतर जानकार...
बेन स्टोक्स आईसीसी टेस्ट ओल राउंडर रैंकिंग में पहले स्थान हासिल किया,इंग्लैंड ने टेस्ट रैंकिंग तालिका में 3 सर्व श्रेष्ठ टीम बनी।
इंग्लैंड की टीम को वेस्टइंडीज के सामने दूसरे मैच में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले बेन स्टॉकस आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में पहले पायदान पर आ गए है।बेन स्टॉक ने दूसरे मैच मैच में 251 रन ओर 3 विकेट लिया है।
बेन स्टोक्स ने जेसन होल्डर को 34 अंको से पिछे छोड़ते हुवे पहला स्थान हासिल किया है।बेन स्टोक्स ने वेस्टइंडीज के सामने पहली परी में 176 रन ओर दुसरी पारी में 78 रन ओर 1 विकेट के बदौलत उसकी रैंकिंग में पहले स्थान पर पोहच गया है।
🚨 RANKINGS UPDATE 🚨
— ICC (@ICC) July 21, 2020
Ben Stokes is the new No.1 all-rounder 🤩
He is the first England player since Flintoff to be at the top of the @MRFWorldwide ICC Men's Test Player Rankings for all-rounders.
Full rankings: https://t.co/AIR0KN4yY5 pic.twitter.com/viRzJzuGiC
बेन स्टॉक 497 प्वाइंट के साथ सबसे बड़ा ओर राउंडर क्रिकेटर बन गया,बेन स्टॉकस ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग की बलेबाजी रैंकिंग में स्मिथ ओर विराट कोहली के बाद तीसरे स्थान पर पोहच गया।बेन स्टॉक को जेक कालिस(517) के बाद दूसरा सबसे ज्यादा 497 प्वाइंट हासिल हुआ है।बेन स्टॉकस 14 वर्ष के बाद फ्लिटोफ के बाद पहले स्थान हासिल करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने।
वेस्टइंडीज के सामने दूसरे टेस्ट में जीत हासिल करने पर इंग्लैंड रैंक तालिका में 186 स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर पोहच गया।पहले स्थान पर पोहच गया।इंडिया इस रैंकिंग तालिका में 360 पॉइंट्स के साथ पहलेबस्थन पर ओर ऑस्ट्रलीया 296 प्वाइंट के साथ दूसरे स्थान पर हे।
आईसीसी ने सीरीज के लिए 120 प्वाइंट निर्धारित किया है।अगर सीरीज 2 मैचों की है तो प्रत्येक मैच के 60 प्वाइंट निर्धारित होता है,अगर सीरीज 3 मैच की है तो प्रतेयक मैच के लिए 40 प्वाइंट निर्धारित होता है।
Good content
जवाब देंहटाएं