प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल इंडिया मोबाइल कांग्रेस इस आयोजन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने दूरसंचार उपकरण, डिजाइन, विकास एवं विनिर्माण के लिए भारत को एक वैश्विक केंद्र बनाने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया। उन्होंने यह चेतावनी दी कि प्रौद्योगिकीय उन्नयन के कारण हमारे पास हैंडसेट्स और गैजेट्स बार बार बदलने की संस्कृति है। उन्होंने प्रतिनिधियों से यह विचार करने के लिए कहा कि क्या उद्योग इलेक्ट्रॉनिक अपशिष्ट से बेहतर रूप से निपटने और एक सर्कुलर अर्थव्यवस्था का सृजन करने के बारे में सोचने के लिए कार्यबल का गठन कर सकता है। उन्होंने भविष्य में लंबी छलांग लगाने के लिए 5जी का समय पर शुभारंभ सुनिश्चित करने और लाखों भारतीयों को सशक्त बनाने के लिए मिलकर काम करने का अनुरोध किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि आ रही प्रौद्योगिकी क्रांति के साथ जीवन को बेहतर बनाने के बारे में सोचना और योजना बनाना बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि किसानों को बेहतर स्वास्थ्य देखभाल, बेहतर शिक्षा, बेहतर जानकार...
रिलायंस इंडस्ट्रीज एक्सॉन कॉरपोरेशन को पीछे छोड़ते हुवे दुनियां की दूसरी सबसे बड़ी एनर्जी फार्म बन गई है।रिलायंस का मार्केट प $189 बिलियन पर पोहच गया है,एक्सॉन कॉरपोरेशन का मार्केट कैप $184.7 बिलियन हे।सऊदी अरामको $1.6 ट्रिलियन की मार्केट कैप के साथ विश्व की बड़ी एनर्जी कंपनी लिस्ट पर टॉप पर हे।
रिलायंस इंडस्ट्रीज की मार्केट कैप 14 ट्रिलियन को पर कर गई है,अब रिलायंस इंडस्ट्रीज मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया के टॉप 50 कंपनी में सामिल हो गई है।इस साल रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 41% इजाफा हुआ है ओर एक्सॉन कॉरपोरेशन के शेयर में 39% की गिरावट आए हे।
रिलायंस इंडस्ट्रीज का रिफाइनरी सेगमेंट रिलाइंस इंडस्ट्रीज की आय में 80% योगदान देता हे।रिलायंस इंडस्ट्रीज अपना डिजिटल ओर रिटेल बिज़नेस का विस्तार का रहा है।इस साल 14 कंपनी ने रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म में $20 बिलियन का इन्वेस्टमेंट किया।इस लिस्ट में फेसबुक,गूगल,सिल्वर लेक,क्वालकॉम जैसी कंपनी सामिल हे।हे।फेसबुक ने रिलायंस $5.7 बिलियन में जिओ प्लेटफॉर्म का 9.9% शेयर खरीदे हे ओर गूगल ने $4.5 बिलियन में जिओ प्लेटफॉर्म के 7.7% शेयर को खरीदा है।
सऊदी अरामको,एप्पल,माइक्रोसॉफ्ट मार्केट कैप के हिसाब से विश्व की तीन सबसे बड़ी कंपनी हे,इस लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज का स्थान 46वा हे।
Source-bloomberg
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें