प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल इंडिया मोबाइल कांग्रेस इस आयोजन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने दूरसंचार उपकरण, डिजाइन, विकास एवं विनिर्माण के लिए भारत को एक वैश्विक केंद्र बनाने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया। उन्होंने यह चेतावनी दी कि प्रौद्योगिकीय उन्नयन के कारण हमारे पास हैंडसेट्स और गैजेट्स बार बार बदलने की संस्कृति है। उन्होंने प्रतिनिधियों से यह विचार करने के लिए कहा कि क्या उद्योग इलेक्ट्रॉनिक अपशिष्ट से बेहतर रूप से निपटने और एक सर्कुलर अर्थव्यवस्था का सृजन करने के बारे में सोचने के लिए कार्यबल का गठन कर सकता है। उन्होंने भविष्य में लंबी छलांग लगाने के लिए 5जी का समय पर शुभारंभ सुनिश्चित करने और लाखों भारतीयों को सशक्त बनाने के लिए मिलकर काम करने का अनुरोध किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि आ रही प्रौद्योगिकी क्रांति के साथ जीवन को बेहतर बनाने के बारे में सोचना और योजना बनाना बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि किसानों को बेहतर स्वास्थ्य देखभाल, बेहतर शिक्षा, बेहतर जानकार...
चीन के बायुन्नूर शहेर शनिवार को ब्युबोनिक प्लेग का मामला सामने आने के बाद अलर्ट जारी किया गया ,सरकारी अखबार पीपुल्स डेली ऑनलाइन के मुताबिक आंतरिक स्वायत मांगलिया क्षेत्र के बायुन्नुर प्लेज रोग के नियंत्रण के लिए तीसरे चरण की चेतावनी जारी किया गई हे।
ब्युबोनिक का मामला शनिवार को सामने आने के बाद स्थानीय प्राधिकरण ने चेतावनी 2020 तक जारी रहेगी।
स्थानीय स्वायत क्षेत्र ने घोषणा में कहा कि शहेर में प्लेज फैलने का खतरा हे,जनता को आत्मारक्षा के लिए जागरूकता के ओर क्षमता बढ़ानी चाहिए और असामान्य स्थिति के बारे में जानकारी देनी चाहिए।
One suspected case of bubonic plague has been reported in Bayannur, N China's Inner Mongolia Autonomous Region, the local health commission said on Sunday. The city announced to launch a level III emergency response to prevent and control the plague. pic.twitter.com/WBBtkzf1Mk
— People's Daily, China (@PDChina) July 5, 2020
सरकारी एजेंसी सिन्हुआ ने 1 जुलाई को बताया था कि स्वायत मांगलियाई क्षेत्र में 1 जुलाई को ब्युबोनिक प्लेग के दो संदिग्ध मामले सामने आए थे जिसके प्रयोगशाला जांच में पुष्टी हुई।
Source-china daily.com.cn
wow interesting
जवाब देंहटाएंThank you
हटाएंThank you
जवाब देंहटाएं