प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल इंडिया मोबाइल कांग्रेस इस आयोजन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने दूरसंचार उपकरण, डिजाइन, विकास एवं विनिर्माण के लिए भारत को एक वैश्विक केंद्र बनाने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया। उन्होंने यह चेतावनी दी कि प्रौद्योगिकीय उन्नयन के कारण हमारे पास हैंडसेट्स और गैजेट्स बार बार बदलने की संस्कृति है। उन्होंने प्रतिनिधियों से यह विचार करने के लिए कहा कि क्या उद्योग इलेक्ट्रॉनिक अपशिष्ट से बेहतर रूप से निपटने और एक सर्कुलर अर्थव्यवस्था का सृजन करने के बारे में सोचने के लिए कार्यबल का गठन कर सकता है। उन्होंने भविष्य में लंबी छलांग लगाने के लिए 5जी का समय पर शुभारंभ सुनिश्चित करने और लाखों भारतीयों को सशक्त बनाने के लिए मिलकर काम करने का अनुरोध किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि आ रही प्रौद्योगिकी क्रांति के साथ जीवन को बेहतर बनाने के बारे में सोचना और योजना बनाना बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि किसानों को बेहतर स्वास्थ्य देखभाल, बेहतर शिक्षा, बेहतर जानकार...
अमेरिकन स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एप्पल की मार्केट वैल्यू $2 ट्रिलियन पार कर गई है।एप्पल की मार्केट वैल्यू 24 महीने में $1 ट्रिलियन से बढ़कर $2 ट्रिलियन हो गई है।एप्पल का शेयर की वैल्यू बधुवार को $466.67 पर पोहच गई हे।एप्पल $2 ट्रिलियन मार्केट वैल्यू वाली पहली अमेरिकन कंपनी बनी। एप्पल का इस साल मुनाफा $60 बिलियन रह सकता है।एप्पल ने इस साल $260 बिलियन का सेल्स किया हे।एप्पल की मार्केट वैल्यू अमेरिका की जीडीपी का 10% के बराबर हो गया है।एप्पल ने 31 जुलाई को सऊदी एनर्जी कंपनी अरेमको को पछाड़ कर मार्केट वैल्यू के हिसाब से सबसे बड़ी कंपनी बन गए। सऊदी अरेमको ने $2 ट्रिलियन मार्केट वैल्यू दिसंबर 2019 में हासिल किया था बाद में शेर की वैल्यू में गिरावट आ गई थी।अमेज़न ओर माइक्रोसॉफ्ट के मार्केट वैल्यू $1.5 ट्रिलियन ओर अल्फाबेट की मार्केट वैल्यू $1 ट्रिलियन हे।अमेरिका की टॉप 5 कंपनी की मार्केट वैल्यू S&P 25% की बराबर है।#। Apple is the first US company to reach a market cap of $2 trillion https://t.co/wBT96sxS1b — Gadgets 360 (@Gadgets360) August 20, 2020 एप्पल के शेयर वैल्यू इस...