सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से वर्चुअल इंडिया मोबाइल कांग्रेस को संबोधित किया।

  प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से वर्चुअल इंडिया मोबाइल कांग्रेस  इस आयोजन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने दूरसंचार उपकरण, डिजाइन, विकास एवं विनिर्माण के लिए भारत को एक वैश्विक केंद्र बनाने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया। उन्‍होंने यह चेतावनी दी कि प्रौद्योगिकीय उन्‍नयन के कारण हमारे पास हैंडसेट्स और गैजेट्स बार बार बदलने की संस्‍कृति है। उन्‍होंने प्रति‍निधियों से यह विचार करने के लिए कहा कि क्‍या उद्योग इलेक्‍ट्रॉनिक अपशिष्‍ट से बेहतर रूप से निपटने और एक सर्कुलर अर्थव्‍यवस्‍था का सृजन करने के बारे में सोचने के लिए कार्यबल का गठन कर सकता है। उन्‍होंने भविष्‍य में लंबी छलांग लगाने के लिए 5जी का समय पर शुभारंभ सुनिश्चित करने और लाखों भारतीयों को सशक्‍त बनाने के लिए मिलकर काम करने का अनुरोध किया।      प्रधानमंत्री ने कहा कि आ रही प्रौद्योगिकी क्रांति के साथ जीवन को बेहतर बनाने के बारे में सोचना और योजना बनाना बहुत महत्‍वपूर्ण है। उन्‍होंने कहा कि किसानों को बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल, बेहतर शिक्षा, बेहतर जानकार...

एप्पल $2 ट्रिलियन मार्केट वैल्यू वाली पहली अमेरिकन कंपनी बनी।

अमेरिकन स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एप्पल की मार्केट वैल्यू $2 ट्रिलियन पार कर गई है।एप्पल की मार्केट वैल्यू 24 महीने में $1 ट्रिलियन से बढ़कर $2 ट्रिलियन हो गई है।एप्पल का शेयर की वैल्यू बधुवार को $466.67  पर पोहच गई हे।एप्पल $2 ट्रिलियन मार्केट वैल्यू वाली पहली अमेरिकन कंपनी बनी।

एप्पल का इस साल मुनाफा $60 बिलियन रह सकता है।एप्पल ने इस साल $260 बिलियन का सेल्स किया हे।एप्पल की मार्केट वैल्यू अमेरिका की जीडीपी का 10% के बराबर हो गया है।एप्पल ने 31 जुलाई को सऊदी एनर्जी कंपनी अरेमको को पछाड़ कर मार्केट वैल्यू के हिसाब से सबसे बड़ी कंपनी बन गए।

सऊदी अरेमको ने $2 ट्रिलियन मार्केट वैल्यू दिसंबर 2019 में हासिल किया था बाद में शेर की वैल्यू में गिरावट आ गई थी।अमेज़न ओर माइक्रोसॉफ्ट के मार्केट वैल्यू $1.5 ट्रिलियन ओर अल्फाबेट की मार्केट वैल्यू $1 ट्रिलियन हे।अमेरिका की टॉप 5 कंपनी की मार्केट वैल्यू S&P 25% की बराबर है।#।

एप्पल के शेयर वैल्यू इस साल अब तक 56% की बढ़ोतरी देखने को मिली है।पिछले वर्ष के मुकाबले एक वर्ष में एप्पल की शेर वैल्यू में 122% बढ़ोतरी हुवी हे।एप्पल के ज्यादातर स्टोर कॉरोना महामारी के कारण बंद हे परंतु एप्पल की ऑनलाइन बिक्री में इजाफा हुआ है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Current affair

भारत सरकार ने शिशु लोन के ब्याज में दी २% की छूट भारत सरकार ने मुद्रा लोन के तहत दिए जानेवाली शिशु लोन के व्याजमे २% की छूट दी। इस छूट का लाभ अनी लाभार्थी को मिलेगा जिसका लोन खाता ३१ मार्च २०२० तक तथा परिचालन अवधि के दौरान  नोन परफॉर्मिंग एसेट के तहत ना अता हो।जिस खतेधरक ने आरबीआई के ब्याज भुगतान छूट स्कीम का लाभ उठाया है उस खातेदार के लिए २% व्याज छूट की अवधि १ सितंबर से लेक ३१अगस्त के लिए होगी ओर दूसरे खाताधारक के लिए इस योजना की अवधि १ जून से ३१ मई तक होगी।इस योजना से छोटे कारोबारियों को लोन चुकाने में आसानी होगी।इस योजना से सरकार को १५४२ करोड़ का नुकसान होगा।इस योजना से ९.५१करोड़ खातेदार को लाभ होगा। शिशु लोन  मुद्रा बैंक द्वारा दियी जाती है।मुद्रा बैंक द्वारा तीन प्रकार के लोड़न दिए जाते है।५००००० तक के लोन को शिशु लोन  कहा जाता हे।शिशु लोन बिनागेरंटी के दिए जाते है।मुद्र बैंक द्वारा ५०००१-५००००० तक का लोन दिया जाता है जिसे किशोर लोन कहा जाता है। मुद्रा बैंक द्वारा दिए जाने वाले ५००००१-१०००००० तक के लोन को तरुण लोन कहा जाता है।सिडबी द्वारा इसका संचालन किया जाता है।जो...

एप्पल असेम्बल करने वाली कंपनी पेगाट्रोंन भारत में अपना पहला प्लांट लगाएगी।

एप्पल असेंबल करने वाली कंपनी पेगाट्रोंन भारत में अपना पहला प्लांट लगाएगी। पेगाट्रोंन एप्पल एसेबल करने वाली दूसरी कंपनी हे। पेगाट्रोंन‌ चीन के बाहर अपना प्रोडक्शन प्लांट की स्थापना कर अपनी असेम्बली लाइन में विविधीकरण लना चाहती हे। पेगाट्रोंन के पहले एप्पल असेंबल करने वाली कंपनी विस्ट्रोंन ओर फॉस्कोंन भी अपना प्लांट का विस्तार करने की घोषणा कर चुकी है।फॉक्सकॉन ने इस महीने भारत में $1 बिलीयन का इन्वेस्टमेंट करने की घोषणा की है।विस्ट्रोंन ने भी अपनी प्लांट कैपेसिटी को दोगुना करने का फैसला लिया है। भारत सरकार ने स्मार्टफोन निर्माता को के लिए $6.6 बिलियन की वितीय मदद की घोषणा की है।ये मदद भारत में स्मार्टफोन निर्माण के लिए होगी।इस स्कीम का लाभ उस डोमेस्टिक कंपनी को मिलेगा जो 50 करोड़ का शरुआती इन्वेस्टमेंट करेगा ओर 4 साल में 200 करोड़ का इन्वेस्टमेंट करेगी,इस योजना का लाभ 250 करोड़ शरुआती ओर 4 वर्ष में 1000 करोड़ का इन्वेस्टमेंट करने वाली विदेशी कंपनी को मिलेगा। भारत सरकार ने नेशनल पॉलिसी ऑन इलेक्ट्रॉनिक बनाई थी ,जिसके मुताबिक भारत में 2025 तक 1 अरब स्मार्ट फोन निर्माण का लक्ष्य हे।जिसमे से ...

एमएसएमई क्या है।

MSME कोरोनावायरस की असर भारत सहित दुनियाभर की अर्थव्यवथा पर पड़ी है।कोरोना ने वैश्विक अर्थव्यवथा की कमर तोड़ दियी है।कोरोना के कारण वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद को ८-१०% का नुकसान हुआ है।तकरीबन उतना ही नुकसान भारत की अर्थव्यवथा को भी पोहचा है।कोरोना के प्रभाव से कोय भी सेक्टर अछूता नहीं है,परन्तु कॉरोना का सबसे ज्यादा असर माइक्रो स्मोल एवम  मिडीयम(MSME) सेक्टर ओर असंगठित सेक्टर पर पड़ा है।यही दो सेक्टर भारत में सबसे ज्यादा रोजगार देता जो ९२-९३% के आसपास है,ओर सकल घरेलू उत्पाद में भी उसका बड़ा योगदान है।इस असर से उबर ने में दोनों सेक्टर को काफी समय ओर संसाधन की जरुरत होगी। भारत में २ महीने से तालाबंदी में है ईसके कारण माइक्रो,स्मोल एवम मिडियम (MSME)उद्योग का कामकाज पूरी तरह बंध से।इसे तालाबंदी के कारण ४० करोड़ रोजगार पर असर होगा ऐसा अंतरराष्ट्रीय लेबर ऑर्गनाइजेशन का अनुमान है। माइक्रो स्मोल एवम मीडियम उद्योग किसे कहते है। माइक्रो स्मोल एवम मीडियम उद्योग नी वयख्या माइक्रो स्मोल एवम मिडीयम सुधार अधिनियम २००५ के मुताबिक करते है ।पहले माइक्रो स्मोल एवम मीडियम का वर्गीकरण मशीनरी ओर इन्...