सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से वर्चुअल इंडिया मोबाइल कांग्रेस को संबोधित किया।

  प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से वर्चुअल इंडिया मोबाइल कांग्रेस  इस आयोजन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने दूरसंचार उपकरण, डिजाइन, विकास एवं विनिर्माण के लिए भारत को एक वैश्विक केंद्र बनाने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया। उन्‍होंने यह चेतावनी दी कि प्रौद्योगिकीय उन्‍नयन के कारण हमारे पास हैंडसेट्स और गैजेट्स बार बार बदलने की संस्‍कृति है। उन्‍होंने प्रति‍निधियों से यह विचार करने के लिए कहा कि क्‍या उद्योग इलेक्‍ट्रॉनिक अपशिष्‍ट से बेहतर रूप से निपटने और एक सर्कुलर अर्थव्‍यवस्‍था का सृजन करने के बारे में सोचने के लिए कार्यबल का गठन कर सकता है। उन्‍होंने भविष्‍य में लंबी छलांग लगाने के लिए 5जी का समय पर शुभारंभ सुनिश्चित करने और लाखों भारतीयों को सशक्‍त बनाने के लिए मिलकर काम करने का अनुरोध किया।      प्रधानमंत्री ने कहा कि आ रही प्रौद्योगिकी क्रांति के साथ जीवन को बेहतर बनाने के बारे में सोचना और योजना बनाना बहुत महत्‍वपूर्ण है। उन्‍होंने कहा कि किसानों को बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल, बेहतर शिक्षा, बेहतर जानकार...

जेनिफर दुदना ओर एमन्युऐल कारपेंटियर को संयुक्त रूप से इस साल का कैमेस्ट्री नोबल पुरस्कार के लिए चुना गया।

 जेनिफर दुदना ओर एमन्युऐल कारपेंटियर को संयुक्त रूप से इस साल का कैमेस्ट्री नोबल पुरस्कार के लिए चुना गया। जेनिफर डोडोना ओर एमन्युऐल चारोपेंटियर को उसका जीनोम एडिटिंग मेथड के लिए दिया गया है। द रोयल स्वीडिश एकेडमी नोबल प्राइज देती है।




जेनिफर डोडोना अमेरिका की निवासी हे ओर एमन्युऐल चारोपेंटियर फ्रांस की निवासी हे।पिछले साल इस अवॉर्ड को लिथियम बेटरी के लिए गुडीइंनफ स्टेनली विटिघम ओर अकीरा योशिना को मिला था।

नोबल प्राइज में एक गोल्ड मेडल ओर 10 मिलियन स्विस क्रोन का पारितोषिक दिया जाएगा।पहले 6 अवॉर्ड इस महीने की 12 तारीखों को ऐलान के जाये हैं।

जीनोम एडिटिंग 

जीनोम एडिटिंग एक तकनीक हे जिसमें एक जीव के जीनोम डीएनए डाला जाता है,बदला जाता है ओर नष्ट किया जाता है।इसके लिए आण्विक केची का उपयोग किया जाता हे। क्रिस्पर 9 जीनोम एडिटिंग के लिए प्रसिद्ध मेथड हे।इस तकनीक से कोषों की मरम्मत किया जाती हे ओर आनुवंशिक रोगों का उपचार किया जाता है

लक्षित जीन उत्परिवर्तन

जीन थेरेपी

गुणसूत्र पुनर्व्यवस्था बनाना

स्टेम सेल के साथ जीन फ़ंक्शन का अध्ययन करें

ट्रांसजेनिक जानवर

अंतर्जात जीन लेबलिंग

लक्षित ट्रांसजेन जोड़


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से वर्चुअल इंडिया मोबाइल कांग्रेस को संबोधित किया।

  प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से वर्चुअल इंडिया मोबाइल कांग्रेस  इस आयोजन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने दूरसंचार उपकरण, डिजाइन, विकास एवं विनिर्माण के लिए भारत को एक वैश्विक केंद्र बनाने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया। उन्‍होंने यह चेतावनी दी कि प्रौद्योगिकीय उन्‍नयन के कारण हमारे पास हैंडसेट्स और गैजेट्स बार बार बदलने की संस्‍कृति है। उन्‍होंने प्रति‍निधियों से यह विचार करने के लिए कहा कि क्‍या उद्योग इलेक्‍ट्रॉनिक अपशिष्‍ट से बेहतर रूप से निपटने और एक सर्कुलर अर्थव्‍यवस्‍था का सृजन करने के बारे में सोचने के लिए कार्यबल का गठन कर सकता है। उन्‍होंने भविष्‍य में लंबी छलांग लगाने के लिए 5जी का समय पर शुभारंभ सुनिश्चित करने और लाखों भारतीयों को सशक्‍त बनाने के लिए मिलकर काम करने का अनुरोध किया।      प्रधानमंत्री ने कहा कि आ रही प्रौद्योगिकी क्रांति के साथ जीवन को बेहतर बनाने के बारे में सोचना और योजना बनाना बहुत महत्‍वपूर्ण है। उन्‍होंने कहा कि किसानों को बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल, बेहतर शिक्षा, बेहतर जानकार...

कैबिनेट ने नेशनल रिक्रूटमेंट बोर्ड के गढ़न को मंजूरी दी ,अब देश में परीक्षा के लिए होगा एक बोर्ड।

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को मिली कैबिनेट मीटिंग में सामान्य योग्यता परीक्षा को मंजूरी मिल गई है।सरकार नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी की स्थापना को मंजूरी दिए गई हे।अब देश में केंद्र सरकार की भर्ती प्रक्रिया के लिए एक ही एग्जाम होगी। नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी साल में दो बार परीक्षा लेगी।इस परीक्षा गुनपत्रक 3 साल के लिए मान्य रहेगा।इस गुनप्रत्रक के आधार पर भर्ती बोर्ड भर्ती के लिए चयन करेंगे।देश में 20 परीक्षा बोर्ड विविध परीक्षा का आयोजन करता है।फिलहाल सिर्फ नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी बैंकिंग,रेलवे ओर एसएससी की परीक्षा आयोजित करेगी ओर आनेवाले समय मे‌ बाकी रही परीक्षा का भी आयोजन करेगी। The #NationalRecruitmentAgency will prove to be a boon for crores of youngsters. Through the Common Eligibility Test, it will eliminate multiple tests and save precious time as well as resources. This will also be a big boost to transparency. https://t.co/FbCLAUrYmX — Narendra Modi (@narendramodi) August 19, 2020 नेशनल रिकर्टमेंट एजेंसी बैंकिंग ,एसएससी ओर रेलवे की नॉन गेजेट्स ग्रुप बी ...

जुन में लगातार तीसरे महीने आर्थिक गतिविधि में गिरावट देखी गई जून में पीएमआई 47.2 रहा।

आईएचएस मार्किट पीएमआई लगातार तीसरे महीने 50 से कम रही।अप्रैल में 22.7 मई में 30.7 के बाद उसमें बढ़ोतरी देखने को मिलीं है।इंडेक्स 50 से कम हो तो इकोनॉमी में गिरावट को दर्शाता है।ओर 50 से उपर आर्थिक गतिविधि में बढ़ोतरी को दर्शाता है।अप्रैल से लगे लोकडाउन से मैनुफैक्चरर गतिविधि में गिरावट आयी है।जनवरी में 55.8, रही थी उसके बाद से लगतार गिरावट देखने को मिली है। Manufacturing #PMI stood at 47.2 in June after May's 30.8 and April's historic low of 27.4. @Subhayan_ism reports https://t.co/X2SPu2m1WP — Business Standard (@bsindia) July 1, 2020 लोकडाउन के कारण नए ऑर्डर में गिरावट आयी हे।एक्सपोर्ट जून में 12% की गिरावट आती हे,अप्रीलमे निर्यात में 36% की गिरावट देखी गई थी।इकोनॉमी में पूरी रिकवरी नहीं हो पाई है।मैनुफैक्चर गतिविधि पूरी तरह पत्री पर नहीं लोट सकी है। पीएमआई इंडेक्स क्या है। पीएमआई इंडेक्स आर्थिक गतिविधि का पता लगाने के लिए एक सूचकांक हे।इस इंडेक्स से आर्थिक हालात के बारे में संकेत मिलते हे।पीएमआई इंडेक्स में सेवा ओर मैनुफैक्चरर दोनों गतिविधि को मापा जाता है।इससे आर्थिक गत...