प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल इंडिया मोबाइल कांग्रेस इस आयोजन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने दूरसंचार उपकरण, डिजाइन, विकास एवं विनिर्माण के लिए भारत को एक वैश्विक केंद्र बनाने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया। उन्होंने यह चेतावनी दी कि प्रौद्योगिकीय उन्नयन के कारण हमारे पास हैंडसेट्स और गैजेट्स बार बार बदलने की संस्कृति है। उन्होंने प्रतिनिधियों से यह विचार करने के लिए कहा कि क्या उद्योग इलेक्ट्रॉनिक अपशिष्ट से बेहतर रूप से निपटने और एक सर्कुलर अर्थव्यवस्था का सृजन करने के बारे में सोचने के लिए कार्यबल का गठन कर सकता है। उन्होंने भविष्य में लंबी छलांग लगाने के लिए 5जी का समय पर शुभारंभ सुनिश्चित करने और लाखों भारतीयों को सशक्त बनाने के लिए मिलकर काम करने का अनुरोध किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि आ रही प्रौद्योगिकी क्रांति के साथ जीवन को बेहतर बनाने के बारे में सोचना और योजना बनाना बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि किसानों को बेहतर स्वास्थ्य देखभाल, बेहतर शिक्षा, बेहतर जानकार...
प्रधान मंत्री मोदी ने प्रवासी मजदूर के लिए आत्मनिर्भर उत्तरप्रदेश रोजगार योजना का आरंभ किया।
प्रधान मंत्री ने उत्तरप्रदेश में वापस लौटने वाले प्रवासी श्रमिक के लिए आत्मनिर्भर उत्तरप्रदेश रोजगार योजना की सरुआत की। इस अभियान के तहत विविध योजना में १.२५ करोड़ लोको रोजगार दिया जाएगा।लोकडाऊन के दौरान ३५ लाख से ज्यादा प्रवासी मजदूर उत्तर प्रदेश में देश भर से वापस लौटे।इस योजना का शुभारंभ करते हुए प्रधान मंत्री ने प्रवासी मजदूर से संवाद किया।इस योजना का मकसद प्रवासी मजदूर को रोजगार मुहया करना ,स्थानिक उद्योग को प्रमोट करना ओर उद्योग को एक साथ जोड़ना है।
भारतीय नेवी ने उन्नत स्वदेशी ऐन्टी ट्रोपिडो दिकॉय सिस्टम मारीच को नवसेना में सामिल किया।
भारतीय नवसैना ने स्वदेशी ऐन्टी ट्रोपीडो सिस्टम मारीच को नेवी में सामिल कर लिया है।मारीच एक उन्नत ऐन्टी ट्रोपिड सिस्टम है जो किसी भी युद्धजहाज में लगाया जा सकता है।मारीच को किसी भी अग्रिम जहाज से दागा का सकता है।मारीच आनेवाले ट्रोपीडो को खोजने में उसका पता लगाने में उस नस्ट करने में कारगर है।मारीच को स्वदेशी रूप से डीआरडीओ एवम नेवी ने साथ मिलकर बनाया हे।एं प्रोजेक्ट मेक इन इंडिया पहेल को आगे बढ़ाएं गा ओर भारत को सैन्य उपकरण में आत्मनिर्भर बनाएगा।मारीच सारे परीक्षण में खरी उतरी हे।भारतीय इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड उसका उत्पादन करेगा।
वरुणशास्त्र भी एक ऐन्टी टोपीडो डिकोय सिस्टम है जो नेवी द्वारा विकसित किया गया।
एमएसएमई दिवस २७ जून को मनाया गया।
यूनाइटेड नेशन्स एमएसएमई दिवस २७ जून को मनाया गया।२०१७ में ७४ मीटिंग २७ जून को एमएसएमई दिवस मनाने को स्वीकृति डियी गई।एमएसएमई दिवस एसडीजी गोल एवम एमएसएमई का रोजगार ,शोध,क्रिएटिविटी के लिए मनाया जाता है।उस दिन एसएमई कॉम्पटीटिव इंडेक्स आउटलुक २०२०:कोविड १९ ग्रेट लोकडाउन ऐन्ड इट इफेक्ट ऑन स्माल बिज़नेस।एमएसएमई उद्योग एसडीजी गोल ८ एवम ९ को प्राप्त करनेके महत्व का है।
एमएसएमई डे थीम:-कोविड १९ ग्रेट लोकडाउन ऐन्ड एट एम्पेकट ओन स्मोल बिज़नेस
इंटरनेशनल कन्वेंसनल फोर स्मोल बिज़नेस के डेटा अनुसार कुल एंटरप्राइज में से ९०% स्माल एंटरप्राइज है।एमएसएमई एंटरप्राइज ७०% लोको रोजगार देती है एवम ५०% जीडीपी में योगदान देता है।
भारत में एमएसएमई की संख्या ६.५ करोड़ है जो ११ करोड़ को रोजगार देती एवम जीडीपी में ४५% योगदान देता है।
गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस में पंजीकरण के सर्त में बदलाव
सरकार ने ई-मार्केटप्लेस के पंजीकरण सर्ट में अब उत्पाद का ओरिजिन भी बताना होगा के उत्पाद किसे देश से उत्पादित है।इसके साथ उत्पाद में उपयोग किया गया स्थानीय सामग्री का भी परसेंटेज बताना होगा।ग्राहक के पास ५०% स्थानीय सामग्री खरीदने का ऑप्शन उपलब्ध होगा।
इ- मार्केट पैलेस क्या है।
इ -मार्केट प्लेस सार्वजनिक कंपनी को के लिए सामग्री खरीदने के लिए बनाया गया ई-मार्केट प्लेस को सचिव समूह की सिफारिश पर २०१६ में बनाया गया था।आज ई मार्केट प्लेस पर ४ लाख, विक्रेता,१८ लाख उत्पाद,एवम ५०००० करोड़ से ज्यादा ट्राजेक्शन मूल्य हे।
दक्षिण एशिया में गर्म दिवस एवम वायु प्रदूषण बढ़ा है।
दक्षिण एशिया में गर्म दिवसों ओर वायु प्रदुषण में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।अब दक्षिण एशियाई में ७८ दिवस की अवधि तक गर्म दिवस रहती है।दक्षिण एशिया के सिटी में तापमान ३-४ डिग्री बढ़ सकता है।१९ मई को राजस्थान में तापमान ५१ डिग्री जितना बढ़ गया जो सबसे गर्म दिवस का पिछला रिकॉर्ड को तोड दिया।दक्षिण एशिया में १.५ बिलियन रहते हे जो २०५० में बढ़कर २ बिलियन हो जाएगी।दक्षिण एशिया की ६०% लोको गर्म दिवस एवम वायु प्रदुषण दोनों समस्या का अनुभव करेगा।दिल्ली में नवंबर में वायु प्रदुषण काफी बढ़ जाता है।ये दोनों समस्या स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हे।इससे हृदय रोगी ओर स्वसन जैसी बीमारी में बढ़ोतरी होती है।
Very well topic explanation
जवाब देंहटाएंThank you
जवाब देंहटाएं