सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से वर्चुअल इंडिया मोबाइल कांग्रेस को संबोधित किया।

  प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से वर्चुअल इंडिया मोबाइल कांग्रेस  इस आयोजन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने दूरसंचार उपकरण, डिजाइन, विकास एवं विनिर्माण के लिए भारत को एक वैश्विक केंद्र बनाने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया। उन्‍होंने यह चेतावनी दी कि प्रौद्योगिकीय उन्‍नयन के कारण हमारे पास हैंडसेट्स और गैजेट्स बार बार बदलने की संस्‍कृति है। उन्‍होंने प्रति‍निधियों से यह विचार करने के लिए कहा कि क्‍या उद्योग इलेक्‍ट्रॉनिक अपशिष्‍ट से बेहतर रूप से निपटने और एक सर्कुलर अर्थव्‍यवस्‍था का सृजन करने के बारे में सोचने के लिए कार्यबल का गठन कर सकता है। उन्‍होंने भविष्‍य में लंबी छलांग लगाने के लिए 5जी का समय पर शुभारंभ सुनिश्चित करने और लाखों भारतीयों को सशक्‍त बनाने के लिए मिलकर काम करने का अनुरोध किया।      प्रधानमंत्री ने कहा कि आ रही प्रौद्योगिकी क्रांति के साथ जीवन को बेहतर बनाने के बारे में सोचना और योजना बनाना बहुत महत्‍वपूर्ण है। उन्‍होंने कहा कि किसानों को बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल, बेहतर शिक्षा, बेहतर जानकार...

जुन में लगातार तीसरे महीने आर्थिक गतिविधि में गिरावट देखी गई जून में पीएमआई 47.2 रहा।

आईएचएस मार्किट पीएमआई लगातार तीसरे महीने 50 से कम रही।अप्रैल में 22.7 मई में 30.7 के बाद उसमें बढ़ोतरी देखने को मिलीं है।इंडेक्स 50 से कम हो तो इकोनॉमी में गिरावट को दर्शाता है।ओर 50 से उपर आर्थिक गतिविधि में बढ़ोतरी को दर्शाता है।अप्रैल से लगे लोकडाउन से मैनुफैक्चरर गतिविधि में गिरावट आयी है।जनवरी में 55.8, रही थी उसके बाद से लगतार गिरावट देखने को मिली है।

लोकडाउन के कारण नए ऑर्डर में गिरावट आयी हे।एक्सपोर्ट जून में 12% की गिरावट आती हे,अप्रीलमे निर्यात में 36% की गिरावट देखी गई थी।इकोनॉमी में पूरी रिकवरी नहीं हो पाई है।मैनुफैक्चर गतिविधि पूरी तरह पत्री पर नहीं लोट सकी है।

पीएमआई इंडेक्स क्या है।

पीएमआई इंडेक्स आर्थिक गतिविधि का पता लगाने के लिए एक सूचकांक हे।इस इंडेक्स से आर्थिक हालात के बारे में संकेत मिलते हे।पीएमआई इंडेक्स में सेवा ओर मैनुफैक्चरर दोनों गतिविधि को मापा जाता है।इससे आर्थिक गतविधी की जानकारी मिलती है।

पीएमआई इंडेक्स 5 कराको के आधार पर मापा जाता है।ये 5 प्रमुख कारक,उत्पादन,ऑर्डर,इन्वेंटरी,सप्लाए डिलीवरी ओर रोजगार।पीएमआई को 1948 में इंस्टीट्यूशन ओफ सप्लाई मैनेजमेंट द्वारा अमेरिका में काम करती है।मार्किट ग्रपु अमेरिका को छोड़कर बाकी देशों के लिए काम करती है।

पीएमआई इंडेक्स 50 से कम हो तो आर्थिक गितिविधी में गिरावट का संकेत मिलता है ओर 50 से उपर हो तो आर्थिक गतिविधि में बढ़ोतरी का संकेत मिलता है।निक्कीई पीएमआई के आधार पर भारत की आर्थिक गतिविधि का पता लगाया जाता है।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Current affair

भारत सरकार ने शिशु लोन के ब्याज में दी २% की छूट भारत सरकार ने मुद्रा लोन के तहत दिए जानेवाली शिशु लोन के व्याजमे २% की छूट दी। इस छूट का लाभ अनी लाभार्थी को मिलेगा जिसका लोन खाता ३१ मार्च २०२० तक तथा परिचालन अवधि के दौरान  नोन परफॉर्मिंग एसेट के तहत ना अता हो।जिस खतेधरक ने आरबीआई के ब्याज भुगतान छूट स्कीम का लाभ उठाया है उस खातेदार के लिए २% व्याज छूट की अवधि १ सितंबर से लेक ३१अगस्त के लिए होगी ओर दूसरे खाताधारक के लिए इस योजना की अवधि १ जून से ३१ मई तक होगी।इस योजना से छोटे कारोबारियों को लोन चुकाने में आसानी होगी।इस योजना से सरकार को १५४२ करोड़ का नुकसान होगा।इस योजना से ९.५१करोड़ खातेदार को लाभ होगा। शिशु लोन  मुद्रा बैंक द्वारा दियी जाती है।मुद्रा बैंक द्वारा तीन प्रकार के लोड़न दिए जाते है।५००००० तक के लोन को शिशु लोन  कहा जाता हे।शिशु लोन बिनागेरंटी के दिए जाते है।मुद्र बैंक द्वारा ५०००१-५००००० तक का लोन दिया जाता है जिसे किशोर लोन कहा जाता है। मुद्रा बैंक द्वारा दिए जाने वाले ५००००१-१०००००० तक के लोन को तरुण लोन कहा जाता है।सिडबी द्वारा इसका संचालन किया जाता है।जो...

रक्षा राज्यमंत्री श्रीपद नायक ने 5वा एरोस्पेस ओर रक्षा उत्पादन प्रौद्योगिकी पर आयोजित सम्मेलन को संबोधित किया।

रक्षा राज्यमंत्री श्रीपद नायक ने एरोस्पेस ओर रक्षा उत्पादन प्रौद्योगिकी पर आयोजित 5वा सम्मेलन की शरुआत की।ये आयोजन तमिलनाडु डेवलपमेंट ओर प्रोमोशन डिपार्टमेंट,सोसायटी ऑफ इंडियन डिफेंड मैनुफैक्चरर ओर भारतीय उद्योग परीषद द्वारा आयोजित किया गया था।इस परिषद को ,डीआरडीओ का अध्यक्ष सतीश रेड्डी,सोसायटी ऑफ इंडियन डिफेस के अध्यक्ष जयंती पाटिल,तमिलनाडु इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट काउंसिल के अध्यक्ष समेलन में मौजूद रहेंगे। श्रीपद नायक ने अपने संबोधन में कहा के भारत को रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाना ओर 2025 तक 26 अरब डॉलर का रक्षा उत्पादन करना आपके कंधो पर हे।श्रीपद नायक ने कोरोंना को लेकर आ रही चुनौती ओर किए गए उपाय के बारे में बताया। भारत का रक्षा क्षेत्र 2008-16 के बीच तेजी से बड़ा हे ओर 42.83 अरब डॉलर पर पोहच गया है।2030 तक एरोस्पेस ओर रक्षा क्षेत्र 70 अरब पर पोहच जाएगा।भारत का एरोस्पेस ओर रक्षा क्षेत्रमें काफी संभावना हे ओर। काफी तेजी से बढ़ रही है।भारत में पर्यटन 20% के दर से बढ़ रहा है ओर पर्यटन 1 करोड़ से भी ज्यादा प्रवासी भारत आते हे।भारत में विमानन रखरखाव मरम्मत,ओर ओवरहोल उद्योग में आने वाल...