प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल इंडिया मोबाइल कांग्रेस इस आयोजन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने दूरसंचार उपकरण, डिजाइन, विकास एवं विनिर्माण के लिए भारत को एक वैश्विक केंद्र बनाने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया। उन्होंने यह चेतावनी दी कि प्रौद्योगिकीय उन्नयन के कारण हमारे पास हैंडसेट्स और गैजेट्स बार बार बदलने की संस्कृति है। उन्होंने प्रतिनिधियों से यह विचार करने के लिए कहा कि क्या उद्योग इलेक्ट्रॉनिक अपशिष्ट से बेहतर रूप से निपटने और एक सर्कुलर अर्थव्यवस्था का सृजन करने के बारे में सोचने के लिए कार्यबल का गठन कर सकता है। उन्होंने भविष्य में लंबी छलांग लगाने के लिए 5जी का समय पर शुभारंभ सुनिश्चित करने और लाखों भारतीयों को सशक्त बनाने के लिए मिलकर काम करने का अनुरोध किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि आ रही प्रौद्योगिकी क्रांति के साथ जीवन को बेहतर बनाने के बारे में सोचना और योजना बनाना बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि किसानों को बेहतर स्वास्थ्य देखभाल, बेहतर शिक्षा, बेहतर जानकार...
आईएचएस मार्किट पीएमआई लगातार तीसरे महीने 50 से कम रही।अप्रैल में 22.7 मई में 30.7 के बाद उसमें बढ़ोतरी देखने को मिलीं है।इंडेक्स 50 से कम हो तो इकोनॉमी में गिरावट को दर्शाता है।ओर 50 से उपर आर्थिक गतिविधि में बढ़ोतरी को दर्शाता है।अप्रैल से लगे लोकडाउन से मैनुफैक्चरर गतिविधि में गिरावट आयी है।जनवरी में 55.8, रही थी उसके बाद से लगतार गिरावट देखने को मिली है।
Manufacturing #PMI stood at 47.2 in June after May's 30.8 and April's historic low of 27.4.@Subhayan_ism reportshttps://t.co/X2SPu2m1WP
— Business Standard (@bsindia) July 1, 2020
लोकडाउन के कारण नए ऑर्डर में गिरावट आयी हे।एक्सपोर्ट जून में 12% की गिरावट आती हे,अप्रीलमे निर्यात में 36% की गिरावट देखी गई थी।इकोनॉमी में पूरी रिकवरी नहीं हो पाई है।मैनुफैक्चर गतिविधि पूरी तरह पत्री पर नहीं लोट सकी है।
पीएमआई इंडेक्स क्या है।
पीएमआई इंडेक्स आर्थिक गतिविधि का पता लगाने के लिए एक सूचकांक हे।इस इंडेक्स से आर्थिक हालात के बारे में संकेत मिलते हे।पीएमआई इंडेक्स में सेवा ओर मैनुफैक्चरर दोनों गतिविधि को मापा जाता है।इससे आर्थिक गतविधी की जानकारी मिलती है।
पीएमआई इंडेक्स 5 कराको के आधार पर मापा जाता है।ये 5 प्रमुख कारक,उत्पादन,ऑर्डर,इन्वेंटरी,सप्लाए डिलीवरी ओर रोजगार।पीएमआई को 1948 में इंस्टीट्यूशन ओफ सप्लाई मैनेजमेंट द्वारा अमेरिका में काम करती है।मार्किट ग्रपु अमेरिका को छोड़कर बाकी देशों के लिए काम करती है।
पीएमआई इंडेक्स 50 से कम हो तो आर्थिक गितिविधी में गिरावट का संकेत मिलता है ओर 50 से उपर हो तो आर्थिक गतिविधि में बढ़ोतरी का संकेत मिलता है।निक्कीई पीएमआई के आधार पर भारत की आर्थिक गतिविधि का पता लगाया जाता है।
Very informative blog
जवाब देंहटाएंplease visit my blog
https://kidscricketcoaching.blogspot.com/2020/06/episode-21-to-know-basics-of-bowling.html
Thank you
जवाब देंहटाएं