प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल इंडिया मोबाइल कांग्रेस इस आयोजन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने दूरसंचार उपकरण, डिजाइन, विकास एवं विनिर्माण के लिए भारत को एक वैश्विक केंद्र बनाने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया। उन्होंने यह चेतावनी दी कि प्रौद्योगिकीय उन्नयन के कारण हमारे पास हैंडसेट्स और गैजेट्स बार बार बदलने की संस्कृति है। उन्होंने प्रतिनिधियों से यह विचार करने के लिए कहा कि क्या उद्योग इलेक्ट्रॉनिक अपशिष्ट से बेहतर रूप से निपटने और एक सर्कुलर अर्थव्यवस्था का सृजन करने के बारे में सोचने के लिए कार्यबल का गठन कर सकता है। उन्होंने भविष्य में लंबी छलांग लगाने के लिए 5जी का समय पर शुभारंभ सुनिश्चित करने और लाखों भारतीयों को सशक्त बनाने के लिए मिलकर काम करने का अनुरोध किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि आ रही प्रौद्योगिकी क्रांति के साथ जीवन को बेहतर बनाने के बारे में सोचना और योजना बनाना बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि किसानों को बेहतर स्वास्थ्य देखभाल, बेहतर शिक्षा, बेहतर जानकार...
प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी ने इंडिया ग्लोबल वीक 2020 का उद्घाटन किया।ये आयोजन ब्रिटेन में हो रहा हे,प्रधानमंत्री ने वीडियो कोंफोरिंग के माध्यम से संबोधित किया।ये आयोजन 3 दिन तक चलेगा।5000 से ज्यादा लोकों हिस्सा लेंगे,250 से भी ज्यादा हस्तियां भाषण देगी,75 सेशन होगे।
Addressing India Global Week organised by @IndiaIncorp. #BeTheRevival #IGW2020 https://t.co/KXoENP49ZZ
— Narendra Modi (@narendramodi) July 9, 2020
भारत के रेलवे मंत्री पीयूष गोयल,विदेशमंत्री जयशंकर,सूचना ओर प्रोधगोकी मंत्री रविशंकर प्रसाद,सिविल एवियेशन मंत्री हरदीप पूरी सामिल होगे।इस के अलवा प्रिंस चार्ल्स,ब्रिटेन के होम सेक्रेट्री प्रीति पटेल सहित कई मंत्री समिति में हिस्सा लेंगे।
मुख्य मुद्दे।
- समित की थीम – भी द रिवाइवल: इंडिया एंड अ बेटेर न्यू वर्ल्ड
- इस समीट में मधु नटराज की आत्मनिर्भर भारत पर एक प्रस्तुति होगी।सितारवादक रविशंकर को 100 मी जयंती पर 3 छात्रों द्वारा संगीत से श्रध्दाजंलि अर्पित किए जाएगी।
- प्रधानमंत्री ने अपने संभोधन में कहा के भारत आज दोहरी चुनौती से लड रहा हे एक तरफ कोशिश 19 ओर दूसरी तरफ अर्थव्यवथा को भी संभाल रहा हे।भारत टैलेंट का हब हे।हम हर चुनती से लाद रहे है चाहे सामाजिक हो या आर्थिक हो।भारत ने व्यापार करने की सुगमता पर काम कर रहा है।हम ने रिलीफ पैकेज जारी किया जो जरूरत मंद लोको तक पोहच रहा हे।
- ऑस्ट्रेलिया,अमेरिका,जापान,युके,सिंगापुर समिट में सामिल होगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें