प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल इंडिया मोबाइल कांग्रेस इस आयोजन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने दूरसंचार उपकरण, डिजाइन, विकास एवं विनिर्माण के लिए भारत को एक वैश्विक केंद्र बनाने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया। उन्होंने यह चेतावनी दी कि प्रौद्योगिकीय उन्नयन के कारण हमारे पास हैंडसेट्स और गैजेट्स बार बार बदलने की संस्कृति है। उन्होंने प्रतिनिधियों से यह विचार करने के लिए कहा कि क्या उद्योग इलेक्ट्रॉनिक अपशिष्ट से बेहतर रूप से निपटने और एक सर्कुलर अर्थव्यवस्था का सृजन करने के बारे में सोचने के लिए कार्यबल का गठन कर सकता है। उन्होंने भविष्य में लंबी छलांग लगाने के लिए 5जी का समय पर शुभारंभ सुनिश्चित करने और लाखों भारतीयों को सशक्त बनाने के लिए मिलकर काम करने का अनुरोध किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि आ रही प्रौद्योगिकी क्रांति के साथ जीवन को बेहतर बनाने के बारे में सोचना और योजना बनाना बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि किसानों को बेहतर स्वास्थ्य देखभाल, बेहतर शिक्षा, बेहतर जानकार...
गृह मंत्रालय ने यूजीसी को अंतिम वर्ष की परीक्षा कराने की मंजूरी दे दियी गई हे।गृह में मंत्रालय ने कहा के यूजीसी के मुताबिक अंतिम वर्ष के परीक्षा करेनी अनिवार्य है।यूनिवर्सिटी अंतिम वर्ष की परीक्षा के यूजीसी की गाइडलाइन ओर परिवार कल्याण मंत्रालय की मानक संचनाल प्रक्रिया के अनुसार परीक्षा आयोजित कर सकती है।
यूजीसी से ने नई गाइडलाइन जारी किया है।इस गाइडलाइन अनुसार अब विवि ओर कॉलेज 31 सितंबर तक अंतिम वर्ष की परीक्षा ले सकते है।यूजीसी की संशोधित गाइडलाइन अनुसार अब जुलाई में परीक्षा करने की अनिवार्यता खतम कर दिया है।अब अंतिम वर्ष की परीक्षा 31 सितंबर तक ऑफलाइन और ऑनलाइन के सकेगे।
Final Year university examinations may be postponed until the end of September, but must be conducted in either online or offline mode, the University Grants Commission (UGC) decided on Monday evening. #UGC #examinations #MHRDhttps://t.co/2vQUHf3glf
— The Hindu (@the_hindu) July 6, 2020
यूजीसी ने हरियाणा केंद्रीय विश्व विधालय के कुलपति के अघ्यक्षता में एक कमिटी का गढ़न किया था जिसकी रिपोर्ट के बाद यूजीसी ने अंतिम वर्ष की परीक्षा को 31 सितंबर तक करना की मंजूरी दी।31 सितंबर की परीक्षा कोय छात्रा उचित कारण के चलते नहीं से सकता उसे बाद में मोका देना चाहिए।यूजीसी ने पहले ओर दूसरे वर्ष के छात्रों के लिए आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर प्रमोट करने का निर्देश दिया है।
यूजीसी
यूजीसी मानव संसाधन मंत्रालय का एक विभाग हे जिसकी स्थापना 1956 में हुवी थी।यूजीसी सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्व विधाययो को अनुदान देता है।यूजीसी राष्ट्रीय योग्यता परीक्षा का आयोजन करता है।जिसके आधार पर विश्व विधालय में शिक्षकों की नियुक्ति होती हे।यूजीसी के 6 क्षेत्रिय कार्यालय हे।
अध्यक्ष- प्रो.धीरेन्द्रपाल सिंह
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें