प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल इंडिया मोबाइल कांग्रेस इस आयोजन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने दूरसंचार उपकरण, डिजाइन, विकास एवं विनिर्माण के लिए भारत को एक वैश्विक केंद्र बनाने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया। उन्होंने यह चेतावनी दी कि प्रौद्योगिकीय उन्नयन के कारण हमारे पास हैंडसेट्स और गैजेट्स बार बार बदलने की संस्कृति है। उन्होंने प्रतिनिधियों से यह विचार करने के लिए कहा कि क्या उद्योग इलेक्ट्रॉनिक अपशिष्ट से बेहतर रूप से निपटने और एक सर्कुलर अर्थव्यवस्था का सृजन करने के बारे में सोचने के लिए कार्यबल का गठन कर सकता है। उन्होंने भविष्य में लंबी छलांग लगाने के लिए 5जी का समय पर शुभारंभ सुनिश्चित करने और लाखों भारतीयों को सशक्त बनाने के लिए मिलकर काम करने का अनुरोध किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि आ रही प्रौद्योगिकी क्रांति के साथ जीवन को बेहतर बनाने के बारे में सोचना और योजना बनाना बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि किसानों को बेहतर स्वास्थ्य देखभाल, बेहतर शिक्षा, बेहतर जानकार...
एप्पल असेंबल करने वाली कंपनी पेगाट्रोंन भारत में अपना पहला प्लांट लगाएगी। पेगाट्रोंन एप्पल एसेबल करने वाली दूसरी कंपनी हे। पेगाट्रोंन चीन के बाहर अपना प्रोडक्शन प्लांट की स्थापना कर अपनी असेम्बली लाइन में विविधीकरण लना चाहती हे।
पेगाट्रोंन के पहले एप्पल असेंबल करने वाली कंपनी विस्ट्रोंन ओर फॉस्कोंन भी अपना प्लांट का विस्तार करने की घोषणा कर चुकी है।फॉक्सकॉन ने इस महीने भारत में $1 बिलीयन का इन्वेस्टमेंट करने की घोषणा की है।विस्ट्रोंन ने भी अपनी प्लांट कैपेसिटी को दोगुना करने का फैसला लिया है।
भारत सरकार ने स्मार्टफोन निर्माता को के लिए $6.6 बिलियन की वितीय मदद की घोषणा की है।ये मदद भारत में स्मार्टफोन निर्माण के लिए होगी।इस स्कीम का लाभ उस डोमेस्टिक कंपनी को मिलेगा जो 50 करोड़ का शरुआती इन्वेस्टमेंट करेगा ओर 4 साल में 200 करोड़ का इन्वेस्टमेंट करेगी,इस योजना का लाभ 250 करोड़ शरुआती ओर 4 वर्ष में 1000 करोड़ का इन्वेस्टमेंट करने वाली विदेशी कंपनी को मिलेगा।
भारत सरकार ने नेशनल पॉलिसी ऑन इलेक्ट्रॉनिक बनाई थी ,जिसके मुताबिक भारत में 2025 तक 1 अरब स्मार्ट फोन निर्माण का लक्ष्य हे।जिसमे से 60 करोड़ फोन निर्यात करने का लक्ष्य रखा है।जिसकी कीमत 7 लाख करोड़ होगी।
भारत में 2014 तक मात्र 2 स्मार्टफोन निर्माता कंपनी थी आज भारत विश्व का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता बन गया है।पिछले साल सैमसंग ने नोएडा में सबसे बड़ा प्लांट की स्थापना की थी।
भारत में मल्टीनेशनल टेक्नोलोजी कंपनी का इन्वेस्ट में बढ़ोतरी हो रही है।इसे साल भारत में गूगल,फेसबुक,फॉक्सकॉन,अमेज़न,
वालमार्ट जैसी कंपनी ने इन्वेस्टमेंट करने की घोषणा की है।
Increase job opportunity for Indian people.... good content
जवाब देंहटाएंThank you
जवाब देंहटाएंInformative article
जवाब देंहटाएंThank you
जवाब देंहटाएंGood for Indian economy and society....
जवाब देंहटाएं