सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से वर्चुअल इंडिया मोबाइल कांग्रेस को संबोधित किया।

  प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से वर्चुअल इंडिया मोबाइल कांग्रेस  इस आयोजन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने दूरसंचार उपकरण, डिजाइन, विकास एवं विनिर्माण के लिए भारत को एक वैश्विक केंद्र बनाने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया। उन्‍होंने यह चेतावनी दी कि प्रौद्योगिकीय उन्‍नयन के कारण हमारे पास हैंडसेट्स और गैजेट्स बार बार बदलने की संस्‍कृति है। उन्‍होंने प्रति‍निधियों से यह विचार करने के लिए कहा कि क्‍या उद्योग इलेक्‍ट्रॉनिक अपशिष्‍ट से बेहतर रूप से निपटने और एक सर्कुलर अर्थव्‍यवस्‍था का सृजन करने के बारे में सोचने के लिए कार्यबल का गठन कर सकता है। उन्‍होंने भविष्‍य में लंबी छलांग लगाने के लिए 5जी का समय पर शुभारंभ सुनिश्चित करने और लाखों भारतीयों को सशक्‍त बनाने के लिए मिलकर काम करने का अनुरोध किया।      प्रधानमंत्री ने कहा कि आ रही प्रौद्योगिकी क्रांति के साथ जीवन को बेहतर बनाने के बारे में सोचना और योजना बनाना बहुत महत्‍वपूर्ण है। उन्‍होंने कहा कि किसानों को बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल, बेहतर शिक्षा, बेहतर जानकारी और अवसरों तथा छोटे व्‍यापार

रोकेट लेब का 7 पेलोड लेजा रहा 13 लॉन्च रॉकेट असफल रहा।

रॉकेट लैब अपना 13 लॉन्च में अपने मिशन में असफल रहा।रॉकेट लैब इस लौंच में 7 पे लोड भेजने वाली थी।रॉकेट लैब ने 4 जुलाई को माहिया न्यूजीलेंड साइट से 5.40 मिनिट पर किया था।पहले लौंचिंग 2 जुलाई को होने वाला था ,मौसम का खराब होनेकी वजह से उसे ताला गया।

रॉकेट लैब इलेक्ट्रॉन रॉकेट से लगातार 11 सफल लौंचिंग कर चुकी ये।रॉकेट थोड़ा लिफ्ट होने के बाद उसके दूसरे चरण में खमी आने कारण मिशन असफल हो गया।इलेक्ट्रॉन रॉकेट 192 किलोमीटर ऊपर जाने के बाद उसने खराबी आ गई।इस मिशन में जापान की केवोन इमेजिंग  सैटेलाइट ओर अमेरिका की प्लैनेट कंपनी सहित 7 पे लोड थे जो नस्त हो चुके है।

कंपनी ने अपने बयान में कहा के रॉकेट लॉन्च के दरमियान समस्या आने से रॉकेट व्हीकल नष्ट हुआ,हम बोर्ड किं तरफ से ग्राहकों के लिए गहरा दुख जताते है।रॉकेट के दूसरे चरण में समस्या पाए गई।

रॉकेट लैब

रॉकेट लैब एक अमेरिकन प्राइवेट एयरोस्पेस कंपनी छे ,जिसकी स्थापना 2006 में न्यूजीलैंड में  पीटर बैंक द्वारा किइ गई थी।2013 में कंपनी का मुख्य मथक को कैलिफोर्निया अमेरिका में स्थापित किया गया था।कंपनी छोटे उपग्रह के प्रक्षेपित करने में अग्रणी हे।कंपनी इलेक्ट्रॉन नामके मिशन पर 2017 से काम कर रही है।इससे पहले कंपनी ने ऐटोन नाम का रॉकेट विकसित किया था।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Current affair

भारत सरकार ने शिशु लोन के ब्याज में दी २% की छूट भारत सरकार ने मुद्रा लोन के तहत दिए जानेवाली शिशु लोन के व्याजमे २% की छूट दी। इस छूट का लाभ अनी लाभार्थी को मिलेगा जिसका लोन खाता ३१ मार्च २०२० तक तथा परिचालन अवधि के दौरान  नोन परफॉर्मिंग एसेट के तहत ना अता हो।जिस खतेधरक ने आरबीआई के ब्याज भुगतान छूट स्कीम का लाभ उठाया है उस खातेदार के लिए २% व्याज छूट की अवधि १ सितंबर से लेक ३१अगस्त के लिए होगी ओर दूसरे खाताधारक के लिए इस योजना की अवधि १ जून से ३१ मई तक होगी।इस योजना से छोटे कारोबारियों को लोन चुकाने में आसानी होगी।इस योजना से सरकार को १५४२ करोड़ का नुकसान होगा।इस योजना से ९.५१करोड़ खातेदार को लाभ होगा। शिशु लोन  मुद्रा बैंक द्वारा दियी जाती है।मुद्रा बैंक द्वारा तीन प्रकार के लोड़न दिए जाते है।५००००० तक के लोन को शिशु लोन  कहा जाता हे।शिशु लोन बिनागेरंटी के दिए जाते है।मुद्र बैंक द्वारा ५०००१-५००००० तक का लोन दिया जाता है जिसे किशोर लोन कहा जाता है। मुद्रा बैंक द्वारा दिए जाने वाले ५००००१-१०००००० तक के लोन को तरुण लोन कहा जाता है।सिडबी द्वारा इसका संचालन किया जाता है।जो १२ माह की अवध

एप्पल असेम्बल करने वाली कंपनी पेगाट्रोंन भारत में अपना पहला प्लांट लगाएगी।

एप्पल असेंबल करने वाली कंपनी पेगाट्रोंन भारत में अपना पहला प्लांट लगाएगी। पेगाट्रोंन एप्पल एसेबल करने वाली दूसरी कंपनी हे। पेगाट्रोंन‌ चीन के बाहर अपना प्रोडक्शन प्लांट की स्थापना कर अपनी असेम्बली लाइन में विविधीकरण लना चाहती हे। पेगाट्रोंन के पहले एप्पल असेंबल करने वाली कंपनी विस्ट्रोंन ओर फॉस्कोंन भी अपना प्लांट का विस्तार करने की घोषणा कर चुकी है।फॉक्सकॉन ने इस महीने भारत में $1 बिलीयन का इन्वेस्टमेंट करने की घोषणा की है।विस्ट्रोंन ने भी अपनी प्लांट कैपेसिटी को दोगुना करने का फैसला लिया है। भारत सरकार ने स्मार्टफोन निर्माता को के लिए $6.6 बिलियन की वितीय मदद की घोषणा की है।ये मदद भारत में स्मार्टफोन निर्माण के लिए होगी।इस स्कीम का लाभ उस डोमेस्टिक कंपनी को मिलेगा जो 50 करोड़ का शरुआती इन्वेस्टमेंट करेगा ओर 4 साल में 200 करोड़ का इन्वेस्टमेंट करेगी,इस योजना का लाभ 250 करोड़ शरुआती ओर 4 वर्ष में 1000 करोड़ का इन्वेस्टमेंट करने वाली विदेशी कंपनी को मिलेगा। भारत सरकार ने नेशनल पॉलिसी ऑन इलेक्ट्रॉनिक बनाई थी ,जिसके मुताबिक भारत में 2025 तक 1 अरब स्मार्ट फोन निर्माण का लक्ष्य हे।जिसमे से

ग्लोबल इकोनॉमी फ्रीडम इंडेक्स में भारत का स्थान 26 अंक फिसल कर 105 हो गया।

ग्लोबल इकोनॉमी फ्रीडम इंडेक्स रिपोर्ट 2020 में भारत का स्थान 26 अंक फिसला कर 105 हो गया है।ग्लोबल इकोनॉमी फ्रीडम इंडिक्स में पीछे साल भारत का रैंकिंग 79 अंक था।ग्लोबल इकोनॉमी फ्रीडम रिपोर्ट में हांगकांग पहले स्थान प्राप्त हुआ हैग्लोबल इकॉनमी फ्रीडम रिपोर्ट में 162 देश ने को रैंक प्रदान किया गया था। ।ग्लोबल इकोनॉमी फ्रीडम इंडेक्स कों 10 पैरामीटर पर मापा किया जाता है।कनाडा की फ्रेजर इंस्टीट्यूट ने ग्लोबल इकोनॉमी फ्रीडम रिपोर्ट को प्रकाशित करती हे।ये रिपोर्ट को सरकार,लीगल सिस्टम ,इंटरनेशनल प्रॉपर्टीज राइट,निर्णय लेने की स्वत्रंता जेस पैरामीटर पर त्यार किया जाता है। The country ranked 79th in the previous edition of this report, which measures the ‘economic freedom’, or the ability of individuals to make their own economic decisions in a country, by analysing policies and institutions of these countries. https://t.co/DURlw2HJfm — The Indian Express (@IndianExpress) September 11, 2020 भारत का साइज ओफ गवर्नमेंट पर अंक 8.22 से घटकर 7.16 हो गया है,लीगल सिस्टम फ्रीडम ओर प्रॉपर्टीज राइट पर अंक