प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल इंडिया मोबाइल कांग्रेस इस आयोजन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने दूरसंचार उपकरण, डिजाइन, विकास एवं विनिर्माण के लिए भारत को एक वैश्विक केंद्र बनाने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया। उन्होंने यह चेतावनी दी कि प्रौद्योगिकीय उन्नयन के कारण हमारे पास हैंडसेट्स और गैजेट्स बार बार बदलने की संस्कृति है। उन्होंने प्रतिनिधियों से यह विचार करने के लिए कहा कि क्या उद्योग इलेक्ट्रॉनिक अपशिष्ट से बेहतर रूप से निपटने और एक सर्कुलर अर्थव्यवस्था का सृजन करने के बारे में सोचने के लिए कार्यबल का गठन कर सकता है। उन्होंने भविष्य में लंबी छलांग लगाने के लिए 5जी का समय पर शुभारंभ सुनिश्चित करने और लाखों भारतीयों को सशक्त बनाने के लिए मिलकर काम करने का अनुरोध किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि आ रही प्रौद्योगिकी क्रांति के साथ जीवन को बेहतर बनाने के बारे में सोचना और योजना बनाना बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि किसानों को बेहतर स्वास्थ्य देखभाल, बेहतर शिक्षा, बेहतर जानकार...
रेटिंग एजेंसी इक्रा ने इस साल भारतीय सकल घरेलू उत्पाद में 9.5% की गिरावट का अनुमान लगाया हे।ये इक्रा द्वारा लगाया गया 5% गिरावट के अनुमान से ज्यादा हे।इक्रा ने लोकडाउन बढ़ने ओर लंबा चले के कारण जीडीपी में गिरावट की बात कही है।कोरोनावायरस का मामला बढ़ने ओर कई शहेर में फिर से लोकडाउन बढ़ने से इकोनॉमी फिर से सुस्ती आती हे।
रेटिंग एजेंसी ने इस साल की पहली तिमाही में 25.2%,दूसरी तिमाही में 12.4% ओर तीसरी तिमाही में 2.3% की गिरावट आ सकती है,चोथी तिमाही के लिए जीडीपी 1.3% रह सकती है।
इक्रा के मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा के कोरोना संक्रमण का मामला बढ़ रहा है इसे लिए उपाय भी लंबा करना पड़ेगा।
इसे पहले भी वर्ल्ड बैंक,एशिया डेवलपमेंट बैंक,मूडी जैसी कई संस्था ने जीडीपी के अनुमान में बदलाव किया था।इस महीने आय आयात में गिरावट भी अर्थव्यवथा में गिरावट का संकेत दे रहे है
इक्रा
इक्रा भारत की स्वतंत्र और पेशेवर क्रेडिट रेटिंग एजेंसी हे।इक्रा का पूरा नाम इन्वेस्टमेंट इंफॉर्मेशन एवम क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ऑफ इंडिया हे।इक्रा की स्थापना 1991 में किए गए थी।इक्रा की स्थापना मूडी ओर इंडियन बैंक ओर फाइनेंस संस्था ने मिलकर किए थी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें