प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल इंडिया मोबाइल कांग्रेस इस आयोजन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने दूरसंचार उपकरण, डिजाइन, विकास एवं विनिर्माण के लिए भारत को एक वैश्विक केंद्र बनाने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया। उन्होंने यह चेतावनी दी कि प्रौद्योगिकीय उन्नयन के कारण हमारे पास हैंडसेट्स और गैजेट्स बार बार बदलने की संस्कृति है। उन्होंने प्रतिनिधियों से यह विचार करने के लिए कहा कि क्या उद्योग इलेक्ट्रॉनिक अपशिष्ट से बेहतर रूप से निपटने और एक सर्कुलर अर्थव्यवस्था का सृजन करने के बारे में सोचने के लिए कार्यबल का गठन कर सकता है। उन्होंने भविष्य में लंबी छलांग लगाने के लिए 5जी का समय पर शुभारंभ सुनिश्चित करने और लाखों भारतीयों को सशक्त बनाने के लिए मिलकर काम करने का अनुरोध किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि आ रही प्रौद्योगिकी क्रांति के साथ जीवन को बेहतर बनाने के बारे में सोचना और योजना बनाना बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि किसानों को बेहतर स्वास्थ्य देखभाल, बेहतर शिक्षा, बेहतर जानकार...
चीन का रॉकेट लॉन्चर व्हीकल कुआईझाउ 11 जो 2 उपग्रह को लॉन्च करने वाले था ओ ब्लास्ट हो के नष्ट हो गया।चीन का रॉकेट कुआईझाउ 11 में 2 उपग्रह था जिसमें से1 नेविगेशन के लिए ओर दूसरा वीडियो शेयरिंग ऐप के लिए था।
चीन का रॉकेट कुआईझाउ 11 गुरुवार रात को 12.37 मिनिट पर चीन के उत्तर पश्चिम प्रांत जिउकुआ से लॉन्च किया गया था।जो अपने लांचिंग में फेल हो गया।जिसमे 2 उपग्रह नष्ट हो गया।जिसमे से 1 उपग्रह बिलीबिली कंपनी की वीडियो शेरिंग ऐपका था और दूसरा सेंटिपेट 1 एस जो नेविगेशन के लिए था। असफल रहा।
China's Kuaizhou-11 carrier rocket fails in maiden flight due to a malfunction https://t.co/VnNnyujsRz pic.twitter.com/LfpVu3K7Bd
— China Xinhua News (@XHNews) July 10, 2020
बिलिबिली वीडियो शेयरिंग ऐप के लिए सेटेलाइट चांगगूआंग कंपनी ने बनाया था।ओर दूसरा सेटेलाइट सेंटिपेंट 1एस को बेजीग फ्यूचर नेविगेशन कंपनी ने बनाया था जो अर्थ ओबजरवेशन के लिए था।
कुआईझाउ 11 मिशन को 2018 में लॉन्च किया गया था।इस साल चीन का 3 रॉकेट फेल हुआ।
कुआईझाउ 11 रॉकेट कुआईझाउ 1 का बड़ा संस्करण हे।जो चीन की एक्सपेस कंपनीका रॉकेट हे।एक्सपेस कंपनी लोअर ऑर्बिट में 20000 ओर 70000 किलो ना पेलोड ले जाने के लिए कुआईझाउ 21 ओर कुआईझाउ 31 का निर्माण कर रही है जिसे 2020 के मध्य में परीक्षण करेंगी।
Source-spacenews.con
Nice content
जवाब देंहटाएंThank you
जवाब देंहटाएंSuperb!✔ your content is outstanding, following the perfect and unique Niche. Aesthetic pleasure influenced by Quotes and Poetry that we provide.
जवाब देंहटाएंRead more👉🏻🌐 Best Qoutes & Poetry
Iska to aisa hi hona tha...
जवाब देंहटाएंChina aim is not good......so...yahi hal hona chahiye
जवाब देंहटाएं