प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल इंडिया मोबाइल कांग्रेस इस आयोजन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने दूरसंचार उपकरण, डिजाइन, विकास एवं विनिर्माण के लिए भारत को एक वैश्विक केंद्र बनाने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया। उन्होंने यह चेतावनी दी कि प्रौद्योगिकीय उन्नयन के कारण हमारे पास हैंडसेट्स और गैजेट्स बार बार बदलने की संस्कृति है। उन्होंने प्रतिनिधियों से यह विचार करने के लिए कहा कि क्या उद्योग इलेक्ट्रॉनिक अपशिष्ट से बेहतर रूप से निपटने और एक सर्कुलर अर्थव्यवस्था का सृजन करने के बारे में सोचने के लिए कार्यबल का गठन कर सकता है। उन्होंने भविष्य में लंबी छलांग लगाने के लिए 5जी का समय पर शुभारंभ सुनिश्चित करने और लाखों भारतीयों को सशक्त बनाने के लिए मिलकर काम करने का अनुरोध किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि आ रही प्रौद्योगिकी क्रांति के साथ जीवन को बेहतर बनाने के बारे में सोचना और योजना बनाना बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि किसानों को बेहतर स्वास्थ्य देखभाल, बेहतर शिक्षा, बेहतर जानकार...
प्रधानमंत्री मोदी ने इंडिया आइडिया समीट को आज संबोधित किया।ये समीट यूएसआईबीसी द्वारा आयोजित किया गया थी।इस समीट में प्रधानमंत्री ने भारत में इन्वेस्ट करने के ये अच्छा वक्त बताया ओर प्रधानमंत्री ने 6 साल में भारत ने व्यापार करने की सुगमता के लिए उठाए गए कदम के बारे ओर भारत में बिज़नेस करने के अवसर के बारे में बात की।
NOW is the best time to invest in India. pic.twitter.com/RHe0F8U5Ut
— Narendra Modi (@narendramodi) July 22, 2020
संबोधन की। मुख्य बातें।
भारत ओर अमेरिका मिलकर भविष्य को आकार देने,भारत ओर अमेरिका मानव केंद्रित विकास पर ध्यान देंगे।हमारा विकास गरीब केंद्रित हे,इज ओफ लिविंग भी व्यापार जितने ही अहम हे।
वैश्विक इकोनॉमी के लिए दक्षता बहुत जरूरी है परंतु बाह्य आघात से सुराक्षा भी इतनी ही जरूरी है ये कोरोना महामारी ने हमें समझाया है।वैश्विक अर्थव्यवथा में स्थिरता घरेलू अर्थव्यवथा ने मजबूत बनाकर ही प्राप्त कर सकते है।घरेलू स्तर पर उत्पादन,स्वास्थ्य सेवा,वित,ओर अंतरराष्ट्रीय व्यापार में विविधीकरण के द्वारा लाई जा सकती है।
आजे भारत में निवेश करने का सुनहरा मौका हे।आजे भारत में ग्रामीण इंटरनेट यूजर की संख्या शहरी यूजर से ज्यादा हो गई ,भारत में 50 करोड़ से ज्यादा इंटरनेट यूजर हे,इसे लिए भारत में 5G,ब्लोक चेन,इंटरनेट ओफ थिंक,आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस,बिग डेटा जैसी भविष्य की तकनीक विकसित करने के एक मोका हे।
भारत में ऐग्रिकल्चर क्षेत्र में निवेश के काफी संभावना है,भारत का ऐग्रिकल्चर बाजार 2025 तक 500 बिलीयन डॉलर का हो जाएगा।भारत ऐग्रिकल्चर सेक्टर में काफी मूलभूत परिवर्तन ला रही है,भारत में ऐग्रिकल्चर,रेडी टु इट,मत्स्यपालन,जैसे सेक्टर में निवेश की काफी संभावना है।
भारत में बिजली क्षेत्र,स्वास्थ्य क्षेत्र,इंफ्रास्ट्रक्चर,बीमा क्षेत्र ,वित क्षेत्र में निवेश की अच्छी संभावना हे।भारत ने रक्षा क्षेत्र में 49% विदेशी निवेश की मजूरी हे।भारत ने विमा क्षेत्र में भी 49% विदेशी निवेश की मंजूरी दी।ओर पुनविमा क्षेत्र लिए 100% विदेशी निवेश की मंजूरी दी।भारत का विमा बाजार 2025 तक 250 बिलीयन डॉलर का हो जाएगा।
भारत विदेशी निवेश के लिए एक अच्छा गंतव्य बन गया है,भारत में अमेरिका से इस साल 40 बिलीयन डॉलर का विदेशी निवेश आया हे,भारत में 2019-20 में 74 बिलीयन का निवेश आया हे।
भारत ओर अमेरिका साजा मूल्य वाले लोकतांत्रिक देश हे,पिछले समय में भारत ओर अमेरिका के संबंध में नई ऊंचाई आए पर पोहहचा हे।ये साझेदारी विश्व को महामारी से निकाले में मददगार होगी।
Good content
जवाब देंहटाएंThank you
जवाब देंहटाएंThank you
जवाब देंहटाएंRight back.......... india
जवाब देंहटाएं