प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल इंडिया मोबाइल कांग्रेस इस आयोजन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने दूरसंचार उपकरण, डिजाइन, विकास एवं विनिर्माण के लिए भारत को एक वैश्विक केंद्र बनाने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया। उन्होंने यह चेतावनी दी कि प्रौद्योगिकीय उन्नयन के कारण हमारे पास हैंडसेट्स और गैजेट्स बार बार बदलने की संस्कृति है। उन्होंने प्रतिनिधियों से यह विचार करने के लिए कहा कि क्या उद्योग इलेक्ट्रॉनिक अपशिष्ट से बेहतर रूप से निपटने और एक सर्कुलर अर्थव्यवस्था का सृजन करने के बारे में सोचने के लिए कार्यबल का गठन कर सकता है। उन्होंने भविष्य में लंबी छलांग लगाने के लिए 5जी का समय पर शुभारंभ सुनिश्चित करने और लाखों भारतीयों को सशक्त बनाने के लिए मिलकर काम करने का अनुरोध किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि आ रही प्रौद्योगिकी क्रांति के साथ जीवन को बेहतर बनाने के बारे में सोचना और योजना बनाना बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि किसानों को बेहतर स्वास्थ्य देखभाल, बेहतर शिक्षा, बेहतर जानकार...
ड्रग जनरल कंट्रोल ओफ इंडिया ने पहली पूर्ण विकसित न्यूमोकोकल पोलीसेकराइड वैक्सीन को मंजूरी दी।ये वैक्सीन सीरम इंस्टीट्यूट पुणे द्वारा विकसित किया गया।सीरम इंस्टीट्यूट को ट्रायल करने की डीजीसीआइ के तरफ से मंजूरी मिली थी,सीरम इंस्टीटयुट में तीनों चरण के परीक्षण को सफलता पूर्वक पूर्ण किया।ये परीक्षण देश के अंदर किया गया।सीरम इंस्टीट्यूट ने भारत के अलावा गामबिया में भी परीक्षण किया।
सीरम इंस्टीट्यूट ने सफल परीक्षण के बाद वैक्सीन मंजूरी के लिए आवेदन दिया। डीजीसीई ने सीरम इंस्टीट्यूट को डेटा के आधार पर आवेदन की समीक्षा करने के बाद कंपनी को बाजार प्राधिकरण के लिए मंजूरी दी।सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा विकसित ये वैक्सीन न्यूमोकोकल पोलीसेकराइड का पहला स्वदेशी वैक्सीन हे जिसका उत्पादन पुणे में होगा।अब तक वैक्सीन को आयात किया जाता था।
ये वैक्सीन शिशु में स्टेटोकोकास न्यूमोनिया से होने वाला रोग ओर न्यूमोनिया के खिलाफ सक्रिय टीकाकरण के लिए उपयोग किया जाएगा।
न्यूमोकोकल पोलीसेकराइड
न्यूमोकोकल पोलीसेकराइड न्यूमोकोकल जीवाणु से होने वाला रोग है जो बच्चों में रूग्णता का कारण है।इसे 90 से ज्यादा न्यूमोकोकल जीवाणु के बारे में पता चला है।।इससे न्यूमोनिया होता है।इस बीमारी से रूग्णता के आलावा रक्त प्रवाह,मेनेजाइटिस,सिनुजाइटिस,जैसे संक्रमण हो सकते है।
सीरम इंस्टीट्यूट
सीरम इंस्टीट्यूट सीरम इंस्टीट्यूट पुणे स्थित एक वैक्सीन ओर ड्रग बनने वाली कंपनी हे।जिसकी स्थापना पुणे में साइरस पूनावाला ने 1966 में किए थी।
सीईओ -अदर पूनावाला
Sourse-press burro of india
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें