प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल इंडिया मोबाइल कांग्रेस इस आयोजन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने दूरसंचार उपकरण, डिजाइन, विकास एवं विनिर्माण के लिए भारत को एक वैश्विक केंद्र बनाने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया। उन्होंने यह चेतावनी दी कि प्रौद्योगिकीय उन्नयन के कारण हमारे पास हैंडसेट्स और गैजेट्स बार बार बदलने की संस्कृति है। उन्होंने प्रतिनिधियों से यह विचार करने के लिए कहा कि क्या उद्योग इलेक्ट्रॉनिक अपशिष्ट से बेहतर रूप से निपटने और एक सर्कुलर अर्थव्यवस्था का सृजन करने के बारे में सोचने के लिए कार्यबल का गठन कर सकता है। उन्होंने भविष्य में लंबी छलांग लगाने के लिए 5जी का समय पर शुभारंभ सुनिश्चित करने और लाखों भारतीयों को सशक्त बनाने के लिए मिलकर काम करने का अनुरोध किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि आ रही प्रौद्योगिकी क्रांति के साथ जीवन को बेहतर बनाने के बारे में सोचना और योजना बनाना बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि किसानों को बेहतर स्वास्थ्य देखभाल, बेहतर शिक्षा, बेहतर जानकार...
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज रीवा सोलर परियोजना का उद्घाटन करेंगे।प्रधान मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए परियोजना को उद्घाटन करेंगे।
मुख्य मुद्दे।
- रीवा सोलर परियोजना एशिया की सबसे बड़ी सोलर परियोजना होगी,जिसमें 250 मेगावॉट का 3 कुल क्षमता 750 मेगावॉट होगी।
- रीवा परियोजना 1590 एकड़ में बनी है।ये योजना को महेंद्रा रेन्यूबल पॉवर लिमिटेड एसीएमइ जयपुर सोलर पॉवर प्राइवेट लिमिटेड ओर ऑरिसिंन क्लिन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड ने निर्माण किया है।
At 11 AM tomorrow, I would be inaugurating a 750 MW Solar Project in Rewa, Madhya Pradesh via video conferencing. This project adds momentum to our commitment of increasing renewable energy capacities by 2022. https://t.co/sKDdEnSQXc
— Narendra Modi (@narendramodi) July 9, 2020
- ये अपने राज्य से बाहर दिल्ली मेट्रो को बिजली देने वाली भी पहली सोलर परियोजना हे।
- रीवा यारियोजना रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर लिमिटेड ने विकसित किया है।
- रीवा परियोजना पहले वर्ष 2.97 रुपए प्रति यूनिट पहले 15 साल के ओर 3.30 रुपए पर 25 साल के लिए बिजली प्रदान करेंगी।
- रीवपरियोजना केंद्र ओर राज्य ने साथ मिलकर संयुक्त उद्यम से स्थापित किया ह।
- रीवा परियोजना 2022 तक 175 गीगावॉट के रीन्यूबल ऊर्जा का एक हिस्सा है।जिसमे 100000 मेगावॉट का सोर ऊर्जा का लक्ष्य है।
- इस योजना से 15 लाख टन कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन कम होगा।
Keep up the good work!
जवाब देंहटाएं