प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल इंडिया मोबाइल कांग्रेस इस आयोजन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने दूरसंचार उपकरण, डिजाइन, विकास एवं विनिर्माण के लिए भारत को एक वैश्विक केंद्र बनाने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया। उन्होंने यह चेतावनी दी कि प्रौद्योगिकीय उन्नयन के कारण हमारे पास हैंडसेट्स और गैजेट्स बार बार बदलने की संस्कृति है। उन्होंने प्रतिनिधियों से यह विचार करने के लिए कहा कि क्या उद्योग इलेक्ट्रॉनिक अपशिष्ट से बेहतर रूप से निपटने और एक सर्कुलर अर्थव्यवस्था का सृजन करने के बारे में सोचने के लिए कार्यबल का गठन कर सकता है। उन्होंने भविष्य में लंबी छलांग लगाने के लिए 5जी का समय पर शुभारंभ सुनिश्चित करने और लाखों भारतीयों को सशक्त बनाने के लिए मिलकर काम करने का अनुरोध किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि आ रही प्रौद्योगिकी क्रांति के साथ जीवन को बेहतर बनाने के बारे में सोचना और योजना बनाना बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि किसानों को बेहतर स्वास्थ्य देखभाल, बेहतर शिक्षा, बेहतर जानकार...
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने 43 वार्षिक जनरल मीटिंग में अगले साल 5G लॉन्च करने का ऐलान किया।रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने कहा है जिओ प्लेटफॉर्म 5G लॉन्च के लिए त्यार हे,भारत में 5G स्प्रेरकटम आवंटन के बाद ट्रायल के लिए त्यार होगा।
मुकेश अंबानी ने जिओ प्लेटफॉर्म में गूगल की तरफ से 33737 करोड़ का इन्वस्मेंट आने का भी ऐलान किया।आगे मुकेश अंबानी ने कहा गूगल ओर जिओ मिलकर शरुआती 4G/5G मोबाइल के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम बनाएगा।मुकेश अंबानी ने कहा के न्यू एनर्जी ओर न्यू टेक्नोलॉजी कंपनी भारत ओर दुनिया के लिए मल्टी डॉलर का अवसर हे।हमारे पास रिलायंस के लिए 15 साल का विजन हे।
जिओ ओर 200 स्टार्ट अप मिलकर 4G,5G,ब्लोक चेन,ओपरेटिंग सिस्टम, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस,बिग डेटा,एआई जैसी वर्ल्ड क्लास टेक्नोलोजी विकसित करने काकाम करेगी।अगले 3 वर्षों में हम 50 करोड़ मोबाइल ग्राहकों जोड़ेगे।
जिओ ने जिओ ग्लास भी लॉन्च किया जो एक केवल से कनेट होगा जो रियालिटी जैसी सर्विस में मदद करेगा जिस में 25 ऐप होगे,जो वीडियो मीटिंग में मदद करेगा।जिओ ने थोड़े दिन पहले जिओ मीट लॉन्च किया गया था जो एक ऑनलाइन वीडियो ऐप हे।
जिओ प्लेटफॉर्म में थोड़े ही महीनों में 14 कंपनी ने इन्वेस्टमेंट किया जिसमें फेसबुक,सिल्वर लेक,टीजीटी,मुबादला,गूगल जैसी कंपनी सामिल हे ,इसे कंपनी को कर्ज मुक्त होने में मदद मिली।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें