प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल इंडिया मोबाइल कांग्रेस इस आयोजन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने दूरसंचार उपकरण, डिजाइन, विकास एवं विनिर्माण के लिए भारत को एक वैश्विक केंद्र बनाने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया। उन्होंने यह चेतावनी दी कि प्रौद्योगिकीय उन्नयन के कारण हमारे पास हैंडसेट्स और गैजेट्स बार बार बदलने की संस्कृति है। उन्होंने प्रतिनिधियों से यह विचार करने के लिए कहा कि क्या उद्योग इलेक्ट्रॉनिक अपशिष्ट से बेहतर रूप से निपटने और एक सर्कुलर अर्थव्यवस्था का सृजन करने के बारे में सोचने के लिए कार्यबल का गठन कर सकता है। उन्होंने भविष्य में लंबी छलांग लगाने के लिए 5जी का समय पर शुभारंभ सुनिश्चित करने और लाखों भारतीयों को सशक्त बनाने के लिए मिलकर काम करने का अनुरोध किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि आ रही प्रौद्योगिकी क्रांति के साथ जीवन को बेहतर बनाने के बारे में सोचना और योजना बनाना बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि किसानों को बेहतर स्वास्थ्य देखभाल, बेहतर शिक्षा, बेहतर जानकार...
युनाईटेड आरब अमीरात का पहला मंगल मिशन होप को 17 को 12.43 युऐइ के समय अनुसार जापान के तनगासिमा लांचिंग सेंटर से एच2ऐ0(H2A) रॉकेट द्वारा लॉन्च किया जाएगा।ये आरब जगत की पहली मंगल पर पोहचनेकी कोशिश होगी।ये मिशन 2021 में फरवरी में युनाईटेड आरब अमीरात का 50वा स्थापना दिवस पर मंगल की ऑर्बिट में पोहचेगा।
होप मिशन को युनाईटेड आरब अमीरात का शेख खलीफा बिन जायेद अल नाहियान के द्वारा 2014 में लॉन्च किया गया था।इस मिशन को मुहम्मद बिन रशीद स्पेस सेंटर द्वारा संचालित है।ये मिशन। 2 साल के लिए बनाया गया है।
होप मिशन का मुख्य हेतु मंगल ग्रह के निचले एटमॉस्फियर की विशेषता को समजते हुवे विश्व मौसम मानचित्र को समझना ओर मंगल की कक्षा में से हाइड्रोजन ओर ऑक्सीजन पलायन को समझना ओर मंगल के कठोर मौसम के कारण का पता लगाना।
होप मिशन 1350 किग्रा वजन का हे जो 60 मिलीयन किलोमीटर की यात्रा 200 दिन में पूरी करके फरवरी में 2021 में मंगल की कक्षामें पोहचेगा।होप मिशन के 3 हिस्से होगे ,केमेरा,अल्ट्रावॉयलेट स्पेक्ट्रोमीटर ओर इन्फ्रारेड स्पेक्ट्रोमीटर होगे।होप मिशन मुहम्मद बिंन रसीद स्पेस सेंटर,यूनिवर्सिटी ऑफ कलोरोड़ा बोल्डर,स्टेट,अरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी ने मिलकर त्यार किया है।
युनाईटेड आरब अमीरात ने अंतरिक्ष मिशन के शरुआत साल 2000 में अपनी अर्थव्यवथा में विविधीकरण लाने के लिए किया गया था।होप मिशन युनाईटेड आरब अमीरात का इंजिनियर को नई कैपेबिलिटी मिलेगी जो इसे अन्य ऐसे मिशन में उपयोगी होगी।
मंगल मिशन
मंगल ग्रह मानव के लिए जिज्ञासा का विषय रहा है।इसे लिए अब तक कहीं मिशन मंगल को मंगल बारे मी जानकारी जुटाने के लिए लॉन्च किए गए।
मेरिनार 4 दुनिया का पहला सफल मंगल मिशन था जो नासा द्वारा 1965 में लॉन्च किया गया था।इस मिशन के बाद कई मिशन लॉन्च किए गए परंतु ज्यादातर मिशन असफल हुवे हे।मंगल मिशन की असफलता की काफी लंबी लिस्ट हे।रशिया द्वारा भेजे गए दो मिशन मार्स 96 ओर फोबोस ग्रूंट असफल हुवे थे।जापान का नोजोमी मिशन को 1998 में लॉन्च किया गया थाउस मिशन में भी काफी समस्या उत्पन्न हुई थी।चीन का यिन्गहुआ 1 मिशन जिसे 2011 में लॉन्च किया गया था। ओबी अपने मिशन में असफल रहा था।
अमेरिका,रशिया,यूरोपीयन यूनियन ओर भारत सिर्फ 4 ही देश मंगल मिशन में कामयाब हुआ हे।भारत का मंगल मिशन को 2013 में लॉन्च किया गया था जो अपनी पहली ही कोसिस में कामयाब हुआ था।जॉब तक का सबसे किफायती मंगल मिशन रहा है।
यूनाइटेड आरब अमीरात के अल्वा अमेरिका ओर चीन भी इसे महीने अपने मंगल मिशन को लॉन्च करेंगे।चीन अपना तियामेन्न 1 को लॉन्च करेगा।नासा भी इसे महीने अपना मिशन परसेवेरांस भेजेगा।
Good information dear
जवाब देंहटाएंThank you
जवाब देंहटाएंInteresting information thanks for sharing
जवाब देंहटाएंVery hard working UAE.... GOOD LUCK.....WELL CONTENT.....
जवाब देंहटाएंThank you
जवाब देंहटाएंOh... good..... world believe in ..... science and skills..... good content....bro.
जवाब देंहटाएं