प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल इंडिया मोबाइल कांग्रेस इस आयोजन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने दूरसंचार उपकरण, डिजाइन, विकास एवं विनिर्माण के लिए भारत को एक वैश्विक केंद्र बनाने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया। उन्होंने यह चेतावनी दी कि प्रौद्योगिकीय उन्नयन के कारण हमारे पास हैंडसेट्स और गैजेट्स बार बार बदलने की संस्कृति है। उन्होंने प्रतिनिधियों से यह विचार करने के लिए कहा कि क्या उद्योग इलेक्ट्रॉनिक अपशिष्ट से बेहतर रूप से निपटने और एक सर्कुलर अर्थव्यवस्था का सृजन करने के बारे में सोचने के लिए कार्यबल का गठन कर सकता है। उन्होंने भविष्य में लंबी छलांग लगाने के लिए 5जी का समय पर शुभारंभ सुनिश्चित करने और लाखों भारतीयों को सशक्त बनाने के लिए मिलकर काम करने का अनुरोध किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि आ रही प्रौद्योगिकी क्रांति के साथ जीवन को बेहतर बनाने के बारे में सोचना और योजना बनाना बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि किसानों को बेहतर स्वास्थ्य देखभाल, बेहतर शिक्षा, बेहतर जानकार...
केंद्रीय कृषि एवम किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र तोमर ने आंणद में आधुनिक सहद परीक्षण प्रयोगशाला का उद्घाटन किया।
केंद्रीय कृषि एवम किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र तोमर ने गुजरात के आणंद में आधुनिक सहद परीक्षण प्रयोगशाला का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया।सहद परीक्षण प्रयोगशाला की स्थापना राष्ट्रीय मधुमखी बोर्ड के सहयोग से नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड द्वारा किया गया है।इस मौके पर गिरिराज सिंह ,संजीव बलायान,परषोतम रूपला एवम वरीष्ठ अधिकार भी सामिल थे।
आज गुजरात के आणंद में कृषि मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के सहयोग से स्थापित, अंतर्राष्ट्रीय स्तर की भारत की पहली शहद परीक्षण प्रयोगशाला का शुभारम्भ वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से किया।
— Narendra Singh Tomar (@nstomar) July 24, 2020
इस अवसर पर मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी शुभारम्भ किया। pic.twitter.com/fkmARjsWVU
केंद्रीय कृषि एवम किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र तोमर ने अपने संबोधन में कहा के सरकार किसान की आय को दोगुनी करने के लिए प्रतिबद्ध है।सरकार राष्ट्रीय मधुमक्खी बोर्ड ओर एकीकृत बागबानी विकास मिशन के अंतर्गत मधुमक्खी पालन को बढ़ावा दे रही है।
केंद्रीय कृषि एवम किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र तोमर आगे कहा सरकार मधुमक्खी पालन में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को जरूरी मानता हे,साथ में अतिरिक्त आय के रूप में मधुमक्खी पालन का प्रसार को आवश्यक बताया।मंत्रालय ने 2 वर्ष के लिए राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन ओर सहद मिशन को मंजूरी दी। केंद्रीय कृषि एवम किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र तोमर ने नेशनल डेयरी डेवलपमेंट द्वारा कराए जा रहे वैज्ञानिक सहद उत्पादन पर आयोजित ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी उद्घाटन किया।
नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड
नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड की स्थापना वर्गीस कुरियन द्वारा 1965 में आंणद में की गई थी।नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड का मुख्य उद्देश्य दूध उत्पादकों को वितिय मदद करना था।एनडीडीबी की मुख्य सफलता वर्ल्ड बैंक की मदद से चलाया गया ऑपरेशन फ्लड था।आज 117235 डेयरी एनडीडीबी के साथ जुड़ी हूंवी हे।
एकीकृत बागबानी विकास मिशन
एकीकृत बागबानी विकास मिशन केंद्र संचालित योजना हे जो बागबानी क्षेत्र के विकास के लिए बनाई गई हे।इस योजना में साकभाजी,फल,फूल,बांस,मसरूम का समावेश होता है,इस योजना का खर्च राज्यो के लिए 60% केंद्र ओर 40% राज्यो उठाएंगे ओर केंद्र शासित प्रदेश के लिए 90% खर्च केंद्र सरकार उठाएगा।
Nice bro keep it .. i have never see these types of informational content
जवाब देंहटाएंNice content
जवाब देंहटाएंThanks for sharing ,Such a great content over here.
जवाब देंहटाएं