प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल इंडिया मोबाइल कांग्रेस इस आयोजन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने दूरसंचार उपकरण, डिजाइन, विकास एवं विनिर्माण के लिए भारत को एक वैश्विक केंद्र बनाने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया। उन्होंने यह चेतावनी दी कि प्रौद्योगिकीय उन्नयन के कारण हमारे पास हैंडसेट्स और गैजेट्स बार बार बदलने की संस्कृति है। उन्होंने प्रतिनिधियों से यह विचार करने के लिए कहा कि क्या उद्योग इलेक्ट्रॉनिक अपशिष्ट से बेहतर रूप से निपटने और एक सर्कुलर अर्थव्यवस्था का सृजन करने के बारे में सोचने के लिए कार्यबल का गठन कर सकता है। उन्होंने भविष्य में लंबी छलांग लगाने के लिए 5जी का समय पर शुभारंभ सुनिश्चित करने और लाखों भारतीयों को सशक्त बनाने के लिए मिलकर काम करने का अनुरोध किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि आ रही प्रौद्योगिकी क्रांति के साथ जीवन को बेहतर बनाने के बारे में सोचना और योजना बनाना बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि किसानों को बेहतर स्वास्थ्य देखभाल, बेहतर शिक्षा, बेहतर जानकार...
कैबिनेट बैठक में ईपीएफ ,प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योंजना ,उज्जवला योजना का समयसिमा बढ़ने का फैसला लिया गया।
प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में मिली कैबिनेट मीटिंग में कहीं अहम फैसले लिए गए हे।इस मीटिंग में प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना ,ईपीएफ योजना ओर उज्जवला योजना के टाइमलाइन कों आगे बढ़ाया गया है ओर साथ में कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े 1 लाख करोड़ रुपए का फंड जारी किया गया।कैबिनेट मीटिंग 4 अहम फैसले लिए गए।
मुख्य मुद्दे।
- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार ओर पांच महीने यानी नवंबर तक बढ़ा दिया गया है।इस फिसले से 81 करोड़ लोगो को सीधा फायदा होगा।इस योजना के तहत 80 करोड़ लोको को नेशनल फूड सिक्योरिटी के तहत 5 किलो आनज ओर 1 किलो चना मिलेगा।इस योजना के तहत 252 एलएमटी अनाज का वितरण किया जाएगा जिससे सरकार की तिजोरी पर 760620 करोड़ का भार पड़ेगा।#
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत मुफ्त खाद्यान्न नवंबर माह तक बढ़ाया गया।
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) July 8, 2020
योजना पर लगभग 1.5 लाख करोड़ रुपये होंगे खर्च। #AatmanirbharBharat pic.twitter.com/xFWMxYuabI
- प्रधान मंत्री उज्जवला योजना का भी विस्तार 30 सितंबर तक कर दिया गया है।उज्जवला योजना का विस्तार से सितंबर तक फ्री सिलिंडर मिलता रहेगा।
- प्रधानमंत्री अध्यक्षता में मिली कैबिनेट बैठक में ईपीएफ को लेकर भी फैसला लिया गया।ईपीएफ योजना की टाइमलाइन भी जून – अगस्त 3 महीने तक बढ़ाई गई है।ईपीएफ स्क्रीम के टहथिस कंपनी में 100 से काम कर्मचारी हे ओर 90% कर्मचारी की सेलरी 15000 से कम हो ऐसी कंपनी का 12% कर्मचारी का हिस्सा ओर 12% कंपनी का कुल 24% ईपीएफ का हिस्सा सरकार देगी।इस योजना से 72 लाख कर्मचारी और 3.62 कंपनी को फायदा होगा।
- कैबिनेट मीटिंग में 1 लाख करोड़ का कृषि अवसरचना फंड की मंजूरी दियि गई।इस योजना में कृषि संस्था ,किशान उत्पादक संगठन ओर स्वयं सहायता समूह को मदद दिया जाएगा।
- कैबिनेट बैठक में प्रवासी मजदूरों कोई लिए प्रधानमंत्री आवास योजना में मखन किराए पर दिए जाएंगे।1
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें