सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से वर्चुअल इंडिया मोबाइल कांग्रेस को संबोधित किया।

  प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से वर्चुअल इंडिया मोबाइल कांग्रेस  इस आयोजन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने दूरसंचार उपकरण, डिजाइन, विकास एवं विनिर्माण के लिए भारत को एक वैश्विक केंद्र बनाने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया। उन्‍होंने यह चेतावनी दी कि प्रौद्योगिकीय उन्‍नयन के कारण हमारे पास हैंडसेट्स और गैजेट्स बार बार बदलने की संस्‍कृति है। उन्‍होंने प्रति‍निधियों से यह विचार करने के लिए कहा कि क्‍या उद्योग इलेक्‍ट्रॉनिक अपशिष्‍ट से बेहतर रूप से निपटने और एक सर्कुलर अर्थव्‍यवस्‍था का सृजन करने के बारे में सोचने के लिए कार्यबल का गठन कर सकता है। उन्‍होंने भविष्‍य में लंबी छलांग लगाने के लिए 5जी का समय पर शुभारंभ सुनिश्चित करने और लाखों भारतीयों को सशक्‍त बनाने के लिए मिलकर काम करने का अनुरोध किया।      प्रधानमंत्री ने कहा कि आ रही प्रौद्योगिकी क्रांति के साथ जीवन को बेहतर बनाने के बारे में सोचना और योजना बनाना बहुत महत्‍वपूर्ण है। उन्‍होंने कहा कि किसानों को बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल, बेहतर शिक्षा, बेहतर जानकार...

भारत ओर अमेरिका के बीच 2+2 वार्ता का नई दिल्ली में आयोजित हूवी,BECA समझोता पर हस्ताक्षर किए गए।

 भारत ओर अमेरिका के बीच मंगलवार को दिल्ली में 2+2 बैठक का आयोजन किया गया।इस बैठक में भारत मी तरफ से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ओर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका समकक्ष रक्षामंत्री मार्क एस्पर ओर विदेश मंत्री माइक टोपियों से मुलाकात की।इस वार्ता में कई अहम समझोते पर हस्ताक्षर किया।भारत ओर अमेरिका के बीच ये तीसरी 2+2 वार्ता हे इस से पहले दो 2+2 वार्ता भारत ओर अमेरिका में आयोजित किए गई थी।

India us 2+2 diloung

2+2 वार्ता अंतरराष्ट्रीय सम्बंध में नई अवधारणा नहीं हे,2+2 वार्ता जापान अपने साथी देशों करता रहा है।भारत अमेरिका के आलावा ऑस्ट्रेलिया ओर जापान के साथ 2-2 वार्ता आयोजित करता रहा है।अमेरिका ओर भारत के बीच हो रही वार्ता इसे समय आयोजित हो रही जब भारत ओर चीन के बीच लदाख में तनाव चल रहा है।

भारत ओर अमेरिका ने BECA(बेसिक एक्सचेंज एंड को ऑपरेशन एग्रीमेंट फोर जिओ स्पिटल को ऑपरेशन) समझोता पर हस्ताक्षर किया गया।इस से भारत को अमेरिका के विशाल उपग्रह डेटा तक पिहच बी जाएगी।भारत इस डेटा का उपयोग नेविगेशन ओर क्रूज ओर बैलिस्टिक मिसाइल एवम दुश्मन देश के विमानों ओर मिसाइल का पता लगाने में महत्पूर्ण योगदान रहा है।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमें खुशी है के हमने BECA  समझोता पूरा कर लिया है।हमारी अर्थव्यवथा  नुकसान हुआ है हम उस पुनर्जीवित कर रहे हे।हमारी साझेदारी वर्तमान चुनौतियों के मद्देनजर ओर महत्व पूर्ण हो जाएगी।

भारत अमेरिका के साथ 3 अहम समझोते जिसकी जनरल सिक्योरिटी ऑफ मिलिट्री इंफॉर्मेशन एग्रीमेंट(GSOMIA) ,लॉजिस्टिक एक्सचेंज मेमोरेंडम ऑफ अग्रीमेंट(LEMOA), कम्युनिकेशन कंपेटीबिलिटी एंड सिक्युरिटी अग्रीमेंट(COMCASA) पर पहले ही हस्ताक्षर कर चुका है।ये चार समझोते अमेरिका अपने साथी देशों के साथ करते जिससे मिलिट्री को-ऑपरेशन ओर लॉजिस्टिक अवसरचना का उपयोग कर सके ओर माहिती की आदान प्रदान को बढ़ता है।

भारत ओर अमेरिका के बीच कहीं सैन्य अभ्यास इस साल आयोजन होने वाले हे अगले महीने भारत ओर अमेरिका ओर जापान के बीच मालाबार अभ्यास आयोजित होने वाला हे जिसमें इस साल ऑस्ट्रेलिया भी इस साल हिस्सा लेने वाला हे।भारत ओर अमेरिका क्वाड समूह को आगे बढ़ना चाहते है।हिन्द पेसिफिक में भारत ओर अमेरिका चीन की व्यापक मोजुदगी से चिंतित है।

माइक पोंपियो ने गलवान घाटी में शहीद हुवे भारतीय सैनिकों श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए वोर मेमोरियल की भी मुलाकात लिए हे।माइक पोपियो ने कहा कि भारत ओर अमेरिका अपने सहयोग बढ़ने का संकल्प लिया।भारत ओर अमेरिका चीनी कम्युनिस्ट पार्टी सहित सारे खतरों के खिलाफ लडने के लिए सहयोग बड़ा रहे हे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कैबिनेट ने नेशनल रिक्रूटमेंट बोर्ड के गढ़न को मंजूरी दी ,अब देश में परीक्षा के लिए होगा एक बोर्ड।

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को मिली कैबिनेट मीटिंग में सामान्य योग्यता परीक्षा को मंजूरी मिल गई है।सरकार नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी की स्थापना को मंजूरी दिए गई हे।अब देश में केंद्र सरकार की भर्ती प्रक्रिया के लिए एक ही एग्जाम होगी। नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी साल में दो बार परीक्षा लेगी।इस परीक्षा गुनपत्रक 3 साल के लिए मान्य रहेगा।इस गुनप्रत्रक के आधार पर भर्ती बोर्ड भर्ती के लिए चयन करेंगे।देश में 20 परीक्षा बोर्ड विविध परीक्षा का आयोजन करता है।फिलहाल सिर्फ नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी बैंकिंग,रेलवे ओर एसएससी की परीक्षा आयोजित करेगी ओर आनेवाले समय मे‌ बाकी रही परीक्षा का भी आयोजन करेगी। The #NationalRecruitmentAgency will prove to be a boon for crores of youngsters. Through the Common Eligibility Test, it will eliminate multiple tests and save precious time as well as resources. This will also be a big boost to transparency. https://t.co/FbCLAUrYmX — Narendra Modi (@narendramodi) August 19, 2020 नेशनल रिकर्टमेंट एजेंसी बैंकिंग ,एसएससी ओर रेलवे की नॉन गेजेट्स ग्रुप बी ...

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से वर्चुअल इंडिया मोबाइल कांग्रेस को संबोधित किया।

  प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से वर्चुअल इंडिया मोबाइल कांग्रेस  इस आयोजन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने दूरसंचार उपकरण, डिजाइन, विकास एवं विनिर्माण के लिए भारत को एक वैश्विक केंद्र बनाने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया। उन्‍होंने यह चेतावनी दी कि प्रौद्योगिकीय उन्‍नयन के कारण हमारे पास हैंडसेट्स और गैजेट्स बार बार बदलने की संस्‍कृति है। उन्‍होंने प्रति‍निधियों से यह विचार करने के लिए कहा कि क्‍या उद्योग इलेक्‍ट्रॉनिक अपशिष्‍ट से बेहतर रूप से निपटने और एक सर्कुलर अर्थव्‍यवस्‍था का सृजन करने के बारे में सोचने के लिए कार्यबल का गठन कर सकता है। उन्‍होंने भविष्‍य में लंबी छलांग लगाने के लिए 5जी का समय पर शुभारंभ सुनिश्चित करने और लाखों भारतीयों को सशक्‍त बनाने के लिए मिलकर काम करने का अनुरोध किया।      प्रधानमंत्री ने कहा कि आ रही प्रौद्योगिकी क्रांति के साथ जीवन को बेहतर बनाने के बारे में सोचना और योजना बनाना बहुत महत्‍वपूर्ण है। उन्‍होंने कहा कि किसानों को बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल, बेहतर शिक्षा, बेहतर जानकार...

Current affair

भारत सरकार ने शिशु लोन के ब्याज में दी २% की छूट भारत सरकार ने मुद्रा लोन के तहत दिए जानेवाली शिशु लोन के व्याजमे २% की छूट दी। इस छूट का लाभ अनी लाभार्थी को मिलेगा जिसका लोन खाता ३१ मार्च २०२० तक तथा परिचालन अवधि के दौरान  नोन परफॉर्मिंग एसेट के तहत ना अता हो।जिस खतेधरक ने आरबीआई के ब्याज भुगतान छूट स्कीम का लाभ उठाया है उस खातेदार के लिए २% व्याज छूट की अवधि १ सितंबर से लेक ३१अगस्त के लिए होगी ओर दूसरे खाताधारक के लिए इस योजना की अवधि १ जून से ३१ मई तक होगी।इस योजना से छोटे कारोबारियों को लोन चुकाने में आसानी होगी।इस योजना से सरकार को १५४२ करोड़ का नुकसान होगा।इस योजना से ९.५१करोड़ खातेदार को लाभ होगा। शिशु लोन  मुद्रा बैंक द्वारा दियी जाती है।मुद्रा बैंक द्वारा तीन प्रकार के लोड़न दिए जाते है।५००००० तक के लोन को शिशु लोन  कहा जाता हे।शिशु लोन बिनागेरंटी के दिए जाते है।मुद्र बैंक द्वारा ५०००१-५००००० तक का लोन दिया जाता है जिसे किशोर लोन कहा जाता है। मुद्रा बैंक द्वारा दिए जाने वाले ५००००१-१०००००० तक के लोन को तरुण लोन कहा जाता है।सिडबी द्वारा इसका संचालन किया जाता है।जो...