प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल इंडिया मोबाइल कांग्रेस इस आयोजन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने दूरसंचार उपकरण, डिजाइन, विकास एवं विनिर्माण के लिए भारत को एक वैश्विक केंद्र बनाने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया। उन्होंने यह चेतावनी दी कि प्रौद्योगिकीय उन्नयन के कारण हमारे पास हैंडसेट्स और गैजेट्स बार बार बदलने की संस्कृति है। उन्होंने प्रतिनिधियों से यह विचार करने के लिए कहा कि क्या उद्योग इलेक्ट्रॉनिक अपशिष्ट से बेहतर रूप से निपटने और एक सर्कुलर अर्थव्यवस्था का सृजन करने के बारे में सोचने के लिए कार्यबल का गठन कर सकता है। उन्होंने भविष्य में लंबी छलांग लगाने के लिए 5जी का समय पर शुभारंभ सुनिश्चित करने और लाखों भारतीयों को सशक्त बनाने के लिए मिलकर काम करने का अनुरोध किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि आ रही प्रौद्योगिकी क्रांति के साथ जीवन को बेहतर बनाने के बारे में सोचना और योजना बनाना बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि किसानों को बेहतर स्वास्थ्य देखभाल, बेहतर शिक्षा, बेहतर जानकार...
भारत ओर अमेरिका के बीच मंगलवार को दिल्ली में 2+2 बैठक का आयोजन किया गया।इस बैठक में भारत मी तरफ से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ओर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका समकक्ष रक्षामंत्री मार्क एस्पर ओर विदेश मंत्री माइक टोपियों से मुलाकात की।इस वार्ता में कई अहम समझोते पर हस्ताक्षर किया।भारत ओर अमेरिका के बीच ये तीसरी 2+2 वार्ता हे इस से पहले दो 2+2 वार्ता भारत ओर अमेरिका में आयोजित किए गई थी। 2+2 वार्ता अंतरराष्ट्रीय सम्बंध में नई अवधारणा नहीं हे,2+2 वार्ता जापान अपने साथी देशों करता रहा है।भारत अमेरिका के आलावा ऑस्ट्रेलिया ओर जापान के साथ 2-2 वार्ता आयोजित करता रहा है।अमेरिका ओर भारत के बीच हो रही वार्ता इसे समय आयोजित हो रही जब भारत ओर चीन के बीच लदाख में तनाव चल रहा है। भारत ओर अमेरिका ने BECA(बेसिक एक्सचेंज एंड को ऑपरेशन एग्रीमेंट फोर जिओ स्पिटल को ऑपरेशन) समझोता पर हस्ताक्षर किया गया।इस से भारत को अमेरिका के विशाल उपग्रह डेटा तक पिहच बी जाएगी।भारत इस डेटा का उपयोग नेविगेशन ओर क्रूज ओर बैलिस्टिक मिसाइल एवम दुश्मन देश के विमानों ओर मिसाइल का पता लगाने में महत्पूर्ण योगदान रहा है। रक्ष...