सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से वर्चुअल इंडिया मोबाइल कांग्रेस को संबोधित किया।

  प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से वर्चुअल इंडिया मोबाइल कांग्रेस  इस आयोजन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने दूरसंचार उपकरण, डिजाइन, विकास एवं विनिर्माण के लिए भारत को एक वैश्विक केंद्र बनाने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया। उन्‍होंने यह चेतावनी दी कि प्रौद्योगिकीय उन्‍नयन के कारण हमारे पास हैंडसेट्स और गैजेट्स बार बार बदलने की संस्‍कृति है। उन्‍होंने प्रति‍निधियों से यह विचार करने के लिए कहा कि क्‍या उद्योग इलेक्‍ट्रॉनिक अपशिष्‍ट से बेहतर रूप से निपटने और एक सर्कुलर अर्थव्‍यवस्‍था का सृजन करने के बारे में सोचने के लिए कार्यबल का गठन कर सकता है। उन्‍होंने भविष्‍य में लंबी छलांग लगाने के लिए 5जी का समय पर शुभारंभ सुनिश्चित करने और लाखों भारतीयों को सशक्‍त बनाने के लिए मिलकर काम करने का अनुरोध किया।      प्रधानमंत्री ने कहा कि आ रही प्रौद्योगिकी क्रांति के साथ जीवन को बेहतर बनाने के बारे में सोचना और योजना बनाना बहुत महत्‍वपूर्ण है। उन्‍होंने कहा कि किसानों को बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल, बेहतर शिक्षा, बेहतर जानकार...

वैज्ञानिकों ने एक सदी के बाद कमरे के तापमान पर अतिचालक पदार्थ की खोज की।

 ऐक सदी के इंतजार के बाद पहली बार वैज्ञानिकों ने कमरे के तापमान पर एक अतिचालक(सुपर कंडक्टर) पदार्थ खोजने में कामयाबी मिली है। न्यूयॉर्क की  यूनिवर्सिटी की टीम ने इसे बनाया हे।


हाइड्रोजन,कार्बन,ओर सल्फर को दो हीरो के बीच उच्च दबाव पर निचोड़ा जाता हे तब इसे बना पदार्थ में अतिचालकता कमरे के तापमान पर लाई जा सकती है।वैज्ञानिकों ने कही बार इसे जांच के बाद नेचरपत्रिका को बताया के हमने कमरे के तापमान पर अतिचालकता प्राप्त की है,ये आने वाले शोध के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

सामन्यता एक पदार्थ में 0 सेल्सियस तापमान ओर उच्च दवाब पर अतिचालकता प्राप्त किया जा सकती थी।अतिचालकता पदार्थ में विद्युत की अवरोधकता को कम कर सकते ओर विद्युत का व्यय को बहुत कम हो जाता है।

न्यूयॉर्क की यूनिवरर्सिटी के वैज्ञानिकों ने हीरो की दो परत में कार्बन,हाइड्रोजन,ओर सल्फर को निचोड़ कर 15 सेल्सियस पर ओर पृथ्वी के वातावरण से 2.5 मिलियन गुना उच्च दबाव पर(पृथ्वी के कोर जितना) पर अतिचालकता प्राप्त किया है।

वैज्ञानिकों ने कमरे के तापमान पर अतिचालकता प्राप्त कर लिए हे फिर भी उच्च दबाव के कारण उसका व्यवहारिक उपयोग अभी भी बहुत दूर हे पर वैज्ञानिक। का कहना है के आने वाले समय में सामान्य दबाव पर उच्च अतिचालकता प्राप्त करने पर रहेगा ये शोध उसमें एक मील का पत्थर साबित होगी।

अतिचालकता किसे कहते हे।

अतिचालकता एक ऐसा गुणधर्म जिसमें किसी पदार्थ को 0 सेल्सियस पर ठंडा करने पर उसकी अवरोधकता शून्य हो जाती है साथ में उसका चुम्बकीय क्षेत्र भी शून्य हो जाता है।जिसे मेस्नार इफेक्ट कहते है।

पदार्थ की अवरोधकता घटने लगती हे पर एक तापमान बाद अवरोध्कता स्थिर हो जाती है,हर पदार्थ का एक क्रान्तिक तापमान होता है जिसके पदार्थ की अवरोधकता शून्य के आसपास हो जाती।

अतिचालकता के अनुप्रयोग

मैगनेटिक लेविटेशन

ऊर्जा भंडारण में

ट्रांसफार्मर,इलेक्ट्रॉन मटेरियल

क्वांटम कंप्यूटर में 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से वर्चुअल इंडिया मोबाइल कांग्रेस को संबोधित किया।

  प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से वर्चुअल इंडिया मोबाइल कांग्रेस  इस आयोजन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने दूरसंचार उपकरण, डिजाइन, विकास एवं विनिर्माण के लिए भारत को एक वैश्विक केंद्र बनाने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया। उन्‍होंने यह चेतावनी दी कि प्रौद्योगिकीय उन्‍नयन के कारण हमारे पास हैंडसेट्स और गैजेट्स बार बार बदलने की संस्‍कृति है। उन्‍होंने प्रति‍निधियों से यह विचार करने के लिए कहा कि क्‍या उद्योग इलेक्‍ट्रॉनिक अपशिष्‍ट से बेहतर रूप से निपटने और एक सर्कुलर अर्थव्‍यवस्‍था का सृजन करने के बारे में सोचने के लिए कार्यबल का गठन कर सकता है। उन्‍होंने भविष्‍य में लंबी छलांग लगाने के लिए 5जी का समय पर शुभारंभ सुनिश्चित करने और लाखों भारतीयों को सशक्‍त बनाने के लिए मिलकर काम करने का अनुरोध किया।      प्रधानमंत्री ने कहा कि आ रही प्रौद्योगिकी क्रांति के साथ जीवन को बेहतर बनाने के बारे में सोचना और योजना बनाना बहुत महत्‍वपूर्ण है। उन्‍होंने कहा कि किसानों को बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल, बेहतर शिक्षा, बेहतर जानकार...

एमएसएमई क्या है।

MSME कोरोनावायरस की असर भारत सहित दुनियाभर की अर्थव्यवथा पर पड़ी है।कोरोना ने वैश्विक अर्थव्यवथा की कमर तोड़ दियी है।कोरोना के कारण वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद को ८-१०% का नुकसान हुआ है।तकरीबन उतना ही नुकसान भारत की अर्थव्यवथा को भी पोहचा है।कोरोना के प्रभाव से कोय भी सेक्टर अछूता नहीं है,परन्तु कॉरोना का सबसे ज्यादा असर माइक्रो स्मोल एवम  मिडीयम(MSME) सेक्टर ओर असंगठित सेक्टर पर पड़ा है।यही दो सेक्टर भारत में सबसे ज्यादा रोजगार देता जो ९२-९३% के आसपास है,ओर सकल घरेलू उत्पाद में भी उसका बड़ा योगदान है।इस असर से उबर ने में दोनों सेक्टर को काफी समय ओर संसाधन की जरुरत होगी। भारत में २ महीने से तालाबंदी में है ईसके कारण माइक्रो,स्मोल एवम मिडियम (MSME)उद्योग का कामकाज पूरी तरह बंध से।इसे तालाबंदी के कारण ४० करोड़ रोजगार पर असर होगा ऐसा अंतरराष्ट्रीय लेबर ऑर्गनाइजेशन का अनुमान है। माइक्रो स्मोल एवम मीडियम उद्योग किसे कहते है। माइक्रो स्मोल एवम मीडियम उद्योग नी वयख्या माइक्रो स्मोल एवम मिडीयम सुधार अधिनियम २००५ के मुताबिक करते है ।पहले माइक्रो स्मोल एवम मीडियम का वर्गीकरण मशीनरी ओर इन्...

स्पेसऐक्स ने चार अंतरिक्ष यात्री को स्पेस स्टेशन के लिए रवाना किया।

 अमेरिकन निजी अंतरिक्ष एजेंसी स्पेसऐक्स ने रविवार को क्रू ड्रेगन लॉन्च किया को 4 अंतरिक्ष यात्री सहित LA39 स्पेस कैनेडी सेंटर से अंतराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन के लिए उड़ान भरी।ये स्पेसऐक्स कि मानव सहित दूसरी उड़ान हे। नासा ने स्पेसऐक्स के साथ मिलकर ये मिलकर ये मिशन बनाया हे।सोमवार को 27 घंटे की उड़ान के बाद मिशन अपने गंतव्य पर पोहचेगा।अमेरिका के उपराष्ट्रपति पेंस भी लोन्च साइट पर मोजाद रहे। जो बाइडेन ने ट्वीट कर कहा के लॉन्च पर नासा और स्पेसएक्स को बधाई। यह विज्ञान की शक्ति के लिए एक वसीयतनामा है और हम अपने नवाचार, सरलता और दृढ़ संकल्प का उपयोग करके क्या हासिल कर सकते हैं। मैं सभी अमेरिकियों और जापान के लोगों को उनकी यात्रा पर अंतरिक्ष यात्रियों गॉडस्पीड की शुभकामनाएं देता हूं। Congratulations to NASA and SpaceX on today's launch. It’s a testament to the power of science and what we can accomplish by harnessing our innovation, ingenuity, and determination. I join all Americans and the people of Japan in wishing the astronauts Godspeed on their journey. — Joe Biden (@JoeBiden) November ...