प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल इंडिया मोबाइल कांग्रेस इस आयोजन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने दूरसंचार उपकरण, डिजाइन, विकास एवं विनिर्माण के लिए भारत को एक वैश्विक केंद्र बनाने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया। उन्होंने यह चेतावनी दी कि प्रौद्योगिकीय उन्नयन के कारण हमारे पास हैंडसेट्स और गैजेट्स बार बार बदलने की संस्कृति है। उन्होंने प्रतिनिधियों से यह विचार करने के लिए कहा कि क्या उद्योग इलेक्ट्रॉनिक अपशिष्ट से बेहतर रूप से निपटने और एक सर्कुलर अर्थव्यवस्था का सृजन करने के बारे में सोचने के लिए कार्यबल का गठन कर सकता है। उन्होंने भविष्य में लंबी छलांग लगाने के लिए 5जी का समय पर शुभारंभ सुनिश्चित करने और लाखों भारतीयों को सशक्त बनाने के लिए मिलकर काम करने का अनुरोध किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि आ रही प्रौद्योगिकी क्रांति के साथ जीवन को बेहतर बनाने के बारे में सोचना और योजना बनाना बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि किसानों को बेहतर स्वास्थ्य देखभाल, बेहतर शिक्षा, बेहतर जानकार...
जुन महीने में लगातार 4 माह 8 कोर सेक्टर ग्रोथ में 15% की गिरावट आयी।कॉमर्स ओर इंडस्ट्री मंत्रालय के डाटा अनुसार जून 2019 में 8 कोर सेक्टर में 1.3% की बढ़ोतरी देखने को मिली थी।बीते महीने 8 कोर सेक्टर ग्रोथ में 22% गिरावट आयी थी। फर्टिलाइजर सेक्टर में जून माह में 4.3% की बढ़ोतरी हुवी,सीमेंट सेक्टर में 6.9%,क्रूड ऑयल में 6%,इलेक्ट्रिसिटी सेक्टर में 11%,नेचुरल गैस सेक्टर में 12%,रिफाइनरी प्रोडक्ट सेक्टर में 8.9%,कोल सेक्टर में 15.5% ओर स्टील सेक्टर में 33.8% की गिरावट आयी हे। Contracting for fourth consecutive month, output of eight core infrastructure industries shrank by 15% in June due to fall in the production of coal, crude oil, natural gas, steel, cement and electricity #CoreSector https://t.co/00iYJDo6wF — Business Standard (@bsindia) July 31, 2020 अप्रैल -जून के बीच कोर सेक्टर ग्रोथ में 24.7% की गिरावट दर्ज किए गई हे,अप्रैल-जून 2019 में कोर सेक्टर में 3.4% बढ़ोतरी दर्ज किए गई। कोर सेक्टर कोर सेक्टरे अर्थव्यवथा में मुख्य उद्योग होते जिसका हिस्सा अर्थव्यवथा में ज्यादा हो...